आपके लॉक फोन से कोई भी पढ़ सकता नोटिफिकेशन, सेटिंग में कर दें बदलाव
स्मार्टफोन में जब कोई नोटिफिकेशन आता है तो वह स्क्रीन लॉक होने के बावजूद भी दिखाई देता है। ऐसे में कोई भी इन्हें आसानी से पढ़ सकता है। कई बार अनजान व्यक्ति को आपके ऑनलाइन बैंकिंग और लेन-देन से संबंधित OTP का भी पता चल सकता है। वह इसका दुरुपयोग कर सकता है। हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से नोटफिकेशन को छिपा सकते हैं। आइये जानते हैं इसके लिए स्मार्टफोन की सेटिंग में क्या बदलाव करें।
सभी नोटिफिकेशन दिखना हो जाएंगे बंद
इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सबसे पहले सेटिंग को खोलें और सबसे ऊपर शो हो रहे सर्चबार में लॉक स्क्रीन लिखकर सर्च करें। फिर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर यहां आपको नोटिफिकेशन स्वाइप डाउन का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करें। इसके बाद स्वाइप डाउन ऑन लॉक स्क्रीन के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसे डिसेबल कर दें। ऐसा करते ही फोन लॉक होने पर कोई भी आपकी स्क्रीन को स्वाइप नहीं कर पाएगा।
किसी खास ऐप के नोटिफिकेशन ऐसे छिपाएं
आप किसी खास ऐप का नोटिफिकेशन छुपाना चाहते हैं तो अपने फोन की सेटिंग में जाएं और डिवाइस सेक्शन में नोटिफिकेशन ऑप्शन सिलेक्ट करें। यहां इंस्टॉल सारे मोबाइल ऐप्स नजर आएंग, जिनमें से आपको उस ऐप का चुनाव करना है। इस पर टैप करते ही अगला विंडो खुलेगा, जहां से ऑन द लॉक स्क्रीन ऑप्शन सिलेक्ट करना है। यहां हाइड सेंसटिव नोटिफिकेशन कंटेंट को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद चुनी गई ऐप का सेंसटिव नोटिफिकेशन किसी को नजर नहीं आएगा।