AI ऐप की मदद से बना सकते हैं अपने नाम का गाना, जानें आसान तरीका
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने कई काम आसान बना दिए हैं। आप इसकी मदद से अपने नाम का गाना बना सकते हैं। कई लोगों को अपने नाम के गाने की रिंगटोन लगाने का शौक होता है। इसमें 'सुनो AI' ऐप आपके लिए मददगार हो सकता है, जिसके इस्तेमाल से आप फ्री में पसंदीदा गाने में अपना नाम जोड़कर रिंगटोन या जन्मदिन का गाना फ्री में बना सकते हैं। आइये जानते हैं सुनो AI ऐप से अपने नाम का गाना कैसे बनाएं।
ऐप से ऐसे बनाएं अपने नाम का गाना
अपने नाम का गाना बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर या iOS में ऐपल ऐप स्टोर से 'सुनो' AI ऐप इंस्टॉल कर अपना अकाउंट बनाएं और लॉग-इन करें। आप वेबसाइट www.suno.com भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद 'मेक सॉन्ग ऑफ योर नेम' विकल्प पर क्लिक करें और अपने पंसदीदा गाने के बोल लिखें। 'क्रिएट सॉन्ग' पर क्लिक करने पर आपके नाम का गाना तैयार हो जाएगा, जिसे सेव कर लें, जो फोन की डाउनलोडेड म्यूजिक लिस्ट में नजर आएगा।
कॉलर ट्यून और रिंगटोन ऐसे करें सेट
ऐप की मदद तैयार हुए नए गाने को आप स्मार्टफोन में रिंगटोन और कॉलर ट्यून के रूप में सेट करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं और रिंगटोन और कॉलर ट्यून के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर गाने शो होंगे, जिनमें से अपना गाना चुनकर रिंगटोन और कॉलर ट्यून सेट करें। इसके अलावा मायजियो ऐप इंस्टाल करके भी आप अपने नाम की कॉलर ट्यून लगा सकते हैं, जो नेम जियो ट्यून ऑप्शन से सेट की जा सकती है।