स्कोडा भारत में CNG मॉडल लाने का बना रही विचार, जानिए क्या है योजना
कार निर्माता स्कोडा भारतीय बाजार में बैटरी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ ICE के साथ CNG मॉडल लाने का विचार बना रही है। CNG ईंधन से चलने वाली स्कोडा कुशाक को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, लेकिन अभी तक इसके बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है। यूरोपीय बाजार में कंपनी G-TEC CNG सिस्टम के साथ स्काला और सिटीगो कॉम्पैक्ट हैचबैक जैसे मॉडल पेश करती है। हालांकि, कंपनी CNG कार पर्याप्त मांग दिखने पर ही उतारेगी।
यह हो सकता पहला CNG पावरट्रेन
वर्तमान में कंपनी भारतीय मॉडल्स में 1.0-लीटर TSI इंजन पेश करती है, जो पूरी तरह से स्थानीयकृत है। उच्च-विशेष मॉडल में 1.5-लीटर TSI मिलता है, जिसमें 1.0-लीटर इंजन की तुलना में आयातित घटक ज्यादा हैं। ऐसे में संभावना है कि लागत कम करने के लिए कंपनी स्थानीय रूप से निर्मित 1.0-लीटर TSI इंजन को CNG विकल्प के साथ पेश कर सकती है। इसकी संभावना इसलिए भी ज्यादा है कि यही इंजन यूरोपीय CNG कारों में मिलता है।
काइलाक हो सकती है पहली CNG कार
भारत में हाल ही में लॉन्च हुई नई स्कोडा काइलाक का CNG वर्जन लाने की संभावना ज्यादा है। यह टाटा पंच और हुंडई एक्सटर CNG वर्जन को टक्कर देगी। काइलाक को 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जो 114bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क पैदा करता है। CNG मोड में इसका आउटपुट अलग होने की उम्मीद है। पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि CNG कार की इससे 50,000-80,000 रुपये ज्यादा होगी।