एनवीडिया के CEO जेन्सेन हुआंग ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा, जानें क्या कुछ कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद एनवीडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जेन्सेन हुआंग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी उभरती तकनीकों के बारे में जानने के लिए मोदी के उत्साह की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने भारत के भविष्य के विकास में AI को एकीकृत करने के लिए मोदी के दृष्टिकोण की प्रशंसा की है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस बैठक में गूगल के CEO सुंदर पिचई समेत कुल 15 टेक कंपनियों के CEO शामिल थे।
हुआंग ने बैठक को लेकर कही ये बात
हुआंग ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री के साथ बहुत सी बैठकों का आनंद लिया है। वह एक अविश्वसनीय छात्र हैं और जब भी मैं उनसे मिलता हूं, तो वह तकनीक, AI, भारत के लिए क्षमता और अवसर, भारतीय समाज और उद्योग पर प्रभाव के बारे में सीखना चाहते हैं।" उन्होंने प्रधानमंत्री की इस बात का उल्लेख किया कि कैसे AI भारत को केवल आर्थिक दृष्टि से नहीं, बल्कि बड़े पैमाने पर समाज को बेहतर बनाने के लिए लाभ पहुंचा सकता है।
हुआंग ने कहा- यह भारत का क्षण है
अपनी टिप्पणी में हुआंग ने भारत को AI में अपनी बढ़ती क्षमताओं का लाभ उठाने के लिए तेजी से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा, "यह भारत का क्षण है, आपको अवसर का लाभ उठाना होगा।" उन्होंने भारत की विशेष स्थिति को रेखांकित करते हुए कहा कि AI वैश्विक उद्योगों में अधिक एकीकृत हो रहा है। उन्होंने AI को भारत के आर्थिक भविष्य का केंद्रीय हिस्सा बनाने के लिए मजबूत साझेदारी की आवश्यकता पर भी बल दिया।