MG कारों के लिए नई एक्सेसरीज लॉन्च, जानिए कितनी हैं इनकी कीमत
कार निर्माता MG मोटर्स ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल हेक्टर, एस्टर, ग्लॉस्टर, कॉमेट EV और ZS EV के लिए एक्सेसरीज की एक सीरीज लॉन्च की है। ये एक्सेसरीज गर्मी के दिनों में कार ड्राइविंग को सुविधाजनक बनाती हैं, जिनमें रेफ्रिजरेटर से लेकर वेंटीलेटेड सीट्स शामिल हैं। अन्य मॉडल्स को छोड़कर MG ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के लिए वेंटीलेशन सिस्टम के साथ सीट कुशन मिलता है, जिसे सीट के आकार के हिसाब से डिजाइन किया है और इसकी कीमत 9,189 रुपये है।
फ्रिज रखेगा कोल्डड्रिंग्स को ठंड़ा
भीषण गर्मी में लंबे सफर के दौरान कार में पेय पदार्थ को ठंड़ा रखने के लिए रेफ्रिजरेटर की सुविधा दी है। यह कॉम्पैक्ट आकार के कारण गाड़ियों में आसानी से फिट किया जा सकता है और इसकी कीमत 25,000 रुपये है। इसके अलावा एक ड्यूल-फंक्शन कूलिंग और वार्मिंग होल्डर भी पेश किया है, जो लगभग 30 मिनट के भीतर पेय पदार्थों को ठंडा या गर्म कर देता है। इस एक्सेसरीज की कीमत 8,399 रुपये है।
धूप को अंदर आने से रोकेगा सनशेड
धूप को केबिन के अंदर आने से रोकने के लिए MG ग्लॉस्टर, एस्टर और गाड़ियों में अब खिड़कियों पर फिट होने वाले कस्टम-फिट सनशेड का विकल्प मिलता है, जिसकी कीमत मॉडल के हिसाब से 1,999-4,739 रुपये के बीच है। गाड़ियों को धूप, बारिश और धूल-मिट्टी के साथ हर मौसम में खराब होने से बचाने के लिए कार कवर का विकल्प भी दिया गया है। इस कवर की कीमत मॉडल के मुताबिक 1,849-3,199 रुपये के बीच है।