फोन पर आपको भी दिनभर परेशान करते हैं विज्ञापन? तुरंत ऐसे करें बंद
क्या है खबर?
स्मार्टफोन पर गेम खेलते समय या दूसरा जरूरी काम करते समय आपको पॉप-अप ऐड देखने को मिलते हैं। कोई भी वेबसाइट या वीडियो ओपन होने से पहले स्क्रीन पर विज्ञापन नजर आ जाता है।
ऐसी स्थिति में आपको गुस्सा आने लगता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं?
आइए जानते हैं फोन की सेटिंग में क्या बदलाव करें, जिससे विज्ञापन दिखना बंद हो जाएंगे।
पहला तरीका
प्राइवेट DNS में करें यह बदलाव
फोन में विज्ञापन को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं और प्राइवेट DNS लिखकर सर्च करें और इस पर क्लिक करें।
प्राइवेट DNS प्रोवाइडर होस्टनेम के ऑप्शन पर जाएं और privatednsadguard.com वेबसाइट पर क्लिक करें। ये करने के बाद इस कमांड को सेव कर दें। इसके बाद फोन में विज्ञापन आना बंद हो जाएंगे।
अगर, इसके बाद भी समस्या से पीछा नहीं छूटता है तो आप दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं।
दूसरा तरीका
गूगल अकाउंट की सेटिंग में करें बदलाव
दूसरे तरीके में फोन की सेटिंग में जाएं और यहां मैनेज योर गूगल अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करें। फिर पर्सनलाइज्ड एड्स पर जाएं, जिसमें पता चलेगा कि आपकी कौन-सी एक्टिविटी को ट्रैक किया जा रहा है।
अब डाटा एंड प्राइवेसी के विकल्प पर जाएं और पर्सनलाइज्ड एड्स पर क्लिक करें। इसके बाद माय ऐड सेंटर के ऑप्शन पर जाकर इसे बंद कर दें।
इसके बाद गूगल पर डिलीट एडवरटाइजिंग ID पर क्लिक कर विज्ञापनों से पीछा छुड़ा सकते हैं।