Page Loader
एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क विजाग के बाद अब पुणे में भी उपलब्ध
एयरटेल का 5G प्लस नेटवर्क अब पुणे में भी उपलब्ध है। (तस्वीर: एयरटेल)

एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क विजाग के बाद अब पुणे में भी उपलब्ध

Dec 23, 2022
08:14 pm

क्या है खबर?

टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल 5G लॉन्च के तुरंत बाद से ही काफी तेजी से देश भर में अपने 5G प्लस नेटवर्क का विस्तार कर रही है। इस हफ्ते विजाग में अपनी 5G प्लस सेवा शुरू करने के बाद अब एयरटेल ने महाराष्ट्र के पुणे में भी अपनी 5G सेवा को शुरू कर दिया है। एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क की सुविधा फिलहाल पुणे के कुछ चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है, कंपनी शहर के अन्य हिस्सों में भी जल्द अपनी सेवा शुरू करेगी।

जानकारी

कहां-कहां उपलब्ध है एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क?

एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क की सुविधा फिलहाल पुणे के कोरेगांव पार्क, कल्याणी नगर, बानेर, हिंजेवाड़ी, मगरपट्टा, हडपसर, खराड़ी, मॉडल कॉलोनी, स्वारगेट और पिंपरी-चिंचवाड़ में उपलब्ध है। देश की बात करें तो एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क विजाग, लखनऊ, शिमला, हैदराबाद, पुणे, पटना, नागपुर, गांधीनगर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, इंफाल, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, अहमदाबाद, नागपुर, वाराणसी, पानीपत, गुरुग्राम और गुवाहाटी में उपलब्ध है। एयरटेल का 5G प्लस नेटवर्क डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर, लाल बहादुर शास्त्री तथा केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी उपलब्ध है।