Page Loader
KAW वेलोस भारत में ला रही 4 ब्रिक्सटन बाइक्स, जानिए कब तक आएंगी 
KAW वेलोस त्योहारी सीजत तक भारत में 4 ब्रिक्सटन बाइक्स लॉन्च करेगी (तस्वीर: ब्रिक्सटन)

KAW वेलोस भारत में ला रही 4 ब्रिक्सटन बाइक्स, जानिए कब तक आएंगी 

Jun 08, 2024
05:07 pm

क्या है खबर?

KAW वेलोस मोटर्स ने भारतीय बाजार में बाइक्स की एक सीरीज लाने के लिए ऑस्ट्रियाई ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल के साथ साझेदारी की है। इसके तहत कंपनी ने आगामी त्योहारी सीजन तक यहां 4 ब्रिक्सटन मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है। इनमें क्रॉसफायर 500X, क्रॉसफायर 500XC, क्रॉमवेल 1200 और क्रॉमवेल 1200X जैसी बाइक्स शामिल हैं। ब्रिक्सटन के दोपहिया वाहन रेट्रो लुक, स्टाइलिश डिजाइन, किफायती दाम के कारण अन्य विकल्पों से खुद को अलग कर सकते हैं।

योजना 

महाराष्ट्र में खोलेगी निर्माण प्लांट 

ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल और KAW वेलोस मोटर्स भारत ने 2 चरणों में विस्तार की योजना बनाई है। इसके तहत पहले चरण में दोनों कंपनियां 40,000 से अधिक की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक प्लांट स्थापित करेगी। दूसरे चरण में प्लांट की उत्पादन क्षमता का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा ब्रिक्सटन के ऑस्ट्रिया डिजाइन सेंटर में भारतीय बाजार के लिए मॉडल विकसित करेगी और उच्च गुणवत्ता के साथ स्टाइलिश और किफायती बाइक उतारेगी।

इंजन क्षमता 

पहले चरण में आएंगी 500-1,200cc की बाइक्स 

शुरुआती दौर में ब्रिक्सटन की लॉन्च होने वाली बाइक्स की क्षमता 500-1,200cc के बीच होगी। ये पुणे, मुंबई, ठाणे, नासिक, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोचीन, कोयंबटूर, अहमदाबाद, सूरत, वापी, पणजी सहित प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी। अगले चरण में भारतीय बाजार में स्टॉर 500, एक एडवेंचर टूरिंग बाइक के भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी 125ccसिंगल-सिलेंडर इंजन से लेकर दमदार 1,200cc का क्रॉमवेल कैफे रेसर सहित विभिन्न डिजाइन में 14 मॉडल पेश करती है।