
प्रीमियम या साधारण, जानिए आपकी गाड़ी के लिए कौन-सा पेट्रोल है बेहतर
क्या है खबर?
आपने पेट्रोल पंप पर अलग-अलग तरह के पेट्रोल के बारे में तो जरूर देखा होगा। अगर नहीं तो आपको बता दें कि ज्यादातर पेट्रोल पंप पर प्रीमियम और साधारण पेट्रोल उपलब्ध होते हैं।
ऐसे में कई बार जानकारी न होने के कारण लोग प्रीमियम पेट्रोल को अपनी गाड़ी में भरवा लेते हैं। आज कार गाइड में हम आपके लिए प्रीमियम पेट्रोल के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
आइये जानते हैं कि प्रीमियम और साधारण पेट्रोल में क्या अंतर है।
प्रीमियम
प्रीमियम पेट्रोल क्या होता है?
प्रीमियम पेट्रोल में साधारण पेट्रोल की तुलना में अधिक ऑक्टेन नंबर होता है। आम तौर पर प्रीमियम पेट्रोल का ऑक्टेन नंबर 91 या उससे अधिक होता है।
प्रीमियम प्रेट्रोल में एडिटिव्स और डिटर्जेंट भी होते हैं, जो इंजन को कार्बन और कचरे से मुक्त रखने का काम करते हैं।
ऑक्टेन नंबर ईंधन की ज्वलन गुणवत्ता को मापने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक नंबर है। ऑक्टेन संख्या जितनी अधिक होगी, इंजन के अंदर नॉकिंग उतनी ही कम होगी।
जानकारी
एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल में होता है सबसे अधिक ऑक्टेन नंबर
एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल में ऑक्टेन संख्या 93 या उससे अधिक होती है और इनका इस्तेमाल आमतौर पर हाई-परफॉर्मेंस वाली कारों में किया जाता है। हाई परफॉर्मेंस कारों के निर्माता भी अपने वाहनों में हाई ऑक्टेन ईंधन भरवाने की सलाह देते हैं।
साधारण
साधारण पेट्रोल क्या होता है?
साधारण पेट्रोल प्रीमियम पेट्रोल की तुलना में कम ऑक्टेन संख्या वाला ईंधन है। साधारण पेट्रोल का ऑक्टेन नंबर 87 होता है। इस तरह के पेट्रोल का इस्तेमाल लो कम्प्रेशन वाली गाड़ियों में किया जाता है।
चूंकि इनमें ऑक्टेन की संख्या कम होती है, जिसे इंजन नॉक होने की संभावना अधिक रहती है। इसके अलावा इनकी कीमत प्रीमियम पेट्रोल की तुलना में काफी कम होती है। यही वजह है कि देश में अधिकांश गाड़ियों में साधारण पेट्रोल का इस्तेमाल होता है।
ऑक्टेन
पेट्रोल के लिए क्यों जरूरी है ऑक्टेन नंबर?
पेट्रोल का ऑक्टेन नंबर इसकी गुणवत्ता को प्रमाणित करता है। पेट्रोल में ऑक्टेन नंबर जितनी अधिक होगी, इसकी गुणवत्ता उतनी ही बेहतर होगी, वहीं इंजन के अंदर अधिक गुणवत्ता वाले ईंधन का दहन बेहतर होता है। इससे इंजन की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है।
बता दें कि हाई कम्प्रेशन इंजन वाली गाड़ियों में कम ऑक्टेन पेट्रोल के उपयोग से स्पार्क प्लग से निकलने वाली चिंगारी से पहले ही ईंधन जलने लगेगा, जिससे इंजन की खपत बढ़ जाती है।
माइलेज
क्या प्रीमियम पेट्रोल से बढ़ता है गाड़ी का माइलेज?
बेहतर माइलेज के चक्कर में कुछ लोग अपनी गाड़ी में प्रीमियम फ्यूल डलवाने लगते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें बेहतर माइलेज नहीं मिलती।
दरअसल प्रीमियम फ्यूल को खास सुपरचार्ज और टर्बोचार्ज जैसे हाई-परफॉरमेंस इंजन के लिए ही बनाया गया है।
साधारण इंजन वाली गाड़ियों में इसका कोई असर नहीं होता और इस वजह से प्रीमियम फ्यूल का गाड़ी के माइलेज पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है।
पेट्रोल
आपकी गाड़ी के लिए कौन-सा पेट्रोल?
सही पेट्रोल का चुनाव करने के लिए कार मालिक को कार मैनुअल देखना चाहिए।
अगर आपकी गाड़ी का इंजन प्रीमियम पेट्रोल को सपोर्ट करता है तो ही आपको प्रीमियम पेट्रोल गाड़ी में डलवाना चाहिए। साधारण पेट्रोल को सपोर्ट करने वाली गाड़ियों में प्रीमियम पेट्रोल भरवाने का कोई फायदा नहीं है।
इसके अलावा अगर आपकी गाड़ी हाई-परफॉर्मेंस लग्जरी कार है और प्रीमियम पेट्रोल को सपोर्ट करती है तो आपको केवल प्रीमियम पेट्रोल ही डलवाना चाहिए।