नई ऑडी S3 पर चल रहा है काम, देश में इन गाड़ियों से करेगी मुकाबला
लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी अपनी S3 सेडान के अपडेटेड वर्जन पर काम कर रही है। कंपनी इस गाड़ी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया है, जिसमें इस गाड़ी के कई फीचर्स सामने आये हैं। नई गाड़ी में 2.0 लीटर का TFSI इंजन दिया गया है। आइये जानते हैं कि देश में इस गाड़ी का मुकाबला किन लग्जरी गाड़ियों से होगा।
ऑडी S3 के फीचर्स
नई ऑडी S3 में 2.0 इंजन दिया गया है, जो 310PS की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह गाड़ी 4.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। पीछे की ओर इसमें अपडेटेड टेललाइट डिजाइन और एंगुलर लाल रिफ्लेक्टर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा गाड़ी में 5-सीटर केबिन और प्रीमियम सीटें भी दी गई हैं। इसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
BMW 3 सीरीज: कीमत 57.5 लाख रुपये
BMW 3-सीरीज का मुकाबला ऑडी S3 से होगा। इसमें स्लोपिंग रूफ, आकर्षक हुड, नए LED डे टाइम रनिंग लाइट्स DRLs के साथ LED हेडलाइट और फिर से डिजाइन किए गए एयर इंटेक बम्पर दिए गए हैं। गाड़ी में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 255hp की पावर और 400Nm का टार्क बनाता है। इसमें 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल है।
टोयोटा कैमरी: कीमत 50 लाख रुपये
हाल ही में टोयोटा ने 2023 लॉस एंजिल्स ऑटो शो में अपनी नौवीं जनरेशन की टोयोटा कैमरी SUV से पर्दा उठाया था। यह गाड़ी भी ऑडी S3 से मुकाबला करेगी। कंपनी ने इस गाड़ी में नए हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा गाड़ी के लुक और केबिन को भी अपडेट किया गया है। कैमरी सेडान कार में 2.5-लीटर का 4-सिलेंडर हाइब्रिड इंजन दिया गया है। साथ ही इस इंजन को 2 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है
मर्सिडीज-बेंज AMG A35: कीमत 52.7 लाख रुपये
मर्सिडीज-AMG A35 में ढलान वाली छत, नए हुड, क्रोम फिनिश ग्रिल, चौड़े एयर वेंट और स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स दी गई हैं। इसमें ब्लैक बी-पिलर्स, ORVMs और डिजाइनर मल्टी-स्पोक 21-इंच के अलॉय व्हील्स को भी शामिल किया गया है। इसमें नया 2.0-लीटर, इनलाइन 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 402ps की पावर और 500Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, TPMS, ABS, ब्रेक असिस्ट और ESP डायनेमिक कॉर्नरिंग असिस्ट हैं।