होंडा सिटी से अमेज पर दिसंबर में मिल रही शानदार छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इसके तहत कंपनी अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी इन दोनों गाड़ियों पर नगद छूट, कॉर्पोरेट ऑफर, एक्सचेंज बोनस और लॉयलिटी बोनस जैसे कई ऑफर्स दे रही है। बता दें कि होंडा का यह ऑफर इसी महीने तक मान्य रहेगा। आइये इस बारे में जानते हैं।
होंडा अमेज: कीमत 7.13 लाख रुपये
दिसंबर महीने में होंडा अमेज सेडान कार को 67,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस, 27,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। ग्राहक कंपनी ने नजदीकी शोरूम से इस गाड़ी की बुकिंग कर सकते है और डीलरशिप से मिलने वाली लाभों का भी आनंद ले सकते हैं। कंपनी अमेज गाड़ी के 2023 मॉडल के ऑफर को और भी बढ़ा सकती है।
होंडा अमेज के फीचर्स
होंडा इस समय नई जनरेशन अमेज कॉम्पैक्ट सेडान को नया लुक देने पर काम कर रही है। अभी तक कार के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन खबर है कि इसके डिजाइन और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके पावरट्रेन में किसी भी तरह की बदलाव की उम्मीद नहीं है। साथ ही कंपनी इस नई गाड़ी को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ उतारेगी। इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
होंडा सिटी: कीमत 11.58 लाख रुपये से शुरू
होंडा अपनी सिटी सेडान के हाइब्रिड मॉडल पर 1 लाख रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। हालांकि, यह एक्सचेंज ऑफर केवल होंडा की गाड़ियों पर ही लागू है। इसके अलावा स्टैंडर्ड होंडा सिटी कार पर 90,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस, 27,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5 साल की वारंटी (जिसकी कीमत 23,000 रुपये है) शामिल है।
होंडा सिटी के फीचर्स
होंडा सिटी को आकर्षक डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, बूट लिड पर e:HEV बैजिंग और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं। इसमें हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (119.35hp/145Nm) के विकल्प में आती है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5/6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कार में मिरर लिंक सहित नई कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला एक TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है।
कंपनी की इस गाड़ी पर नहीं है कोई ऑफर
होंडा अपनी लेटेस्ट कार होंडा एलिवेट SUV पर किसी भी तरह का लाभ नहीं दे रही है। आपको बता दें कि यह कंपनी की दमदार हाइब्रिड SUV है, जिसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 11 लाख रुपये से शुरू है।