ठंड में गाड़ी के विंडशील्ड पर जम गई है फॉग? हटाने में मदद करेंगी ये टिप्स
क्या है खबर?
सर्दियों के मौसम में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सर्दियों में कार चलाते समय भी काफी परेशानी होती है। इस मौसम में शीशों पर भाप जमना और कोहरे के कारण सड़क पर कुछ भी दिखाई न पड़ना आम बात है।
अगर आप भी ठंड में गाड़ियों की विंडस्क्रीन पर जमने वाली भाप से परेशान हैं तो आज कार गाइड में आपके लिए कुछ टिप्स लाए हैं।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
नीचे कर लें शीशे
दरअसल, सर्दी के मौसम में बाहर का तापमान काफी कम होता है और ऐसे में जब आप कार के शीशे बंद करके बैठते हैं तो कार का केबिन गर्म हो जाता है, जिसकी वजह से विंडस्क्रीन पर फॉग जमने लगती है।
इससे बचने के लिए आप गाड़ी के शीशे खोल सकते हैं, जिससे बाहर की हवा कार के अंदर आ सके और विंडशील्ड पर जमी भाप हट सके। भाप हटने के बाद आप शीशे बंद कर सकते हैं।
#2
एंटी फॉग प्रोडक्ट
इस समस्या से बचने के लिए आप एंटी फॉग प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
ये एक तरह से लिक्विड होते हैं, जिन्हे आप माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगा सकते हैं। सूखने के बाद ये प्रोडक्ट गाड़ी की स्क्रीन पर भाप को जमने नहीं देते हैं।
अगर आपको एंटी फॉग प्रोडक्ट नहीं मिल रहा है तो आप शेविंग फोम को विंडस्क्रीन पर लगाकर इसे अच्छे से साफ कर सकते हैं।
#3
डिफॉगर का इस्तेमाल करें
विंडशील्ड पर अत्याधिक ठंड की वजह से फॉग या कोहरे की एक परत जम जाती है, जिससे आगे और पीछे दोनों ओर देखना मुश्किल हो जाता है। इस परत को हटाने के लिए डिफॉगर बहुत उपयोगी होते हैं।
इसमें रियर विंडस्क्रीन में हीटिंग एलिमेंट्स की पतली लाइन होती हैं, जो गर्म होकर बर्फ की पतली परत को हटा देते हैं। डिफॉगर ज्यादातर फ्रंट डिफॉगर और रियर डिफॉगर के रूप में आते हैं।
#4
AC ऑन कर दें
कार की विंडस्क्रीन पर भाप जमते ही आपको कार के AC ऑन कर देनी चाहिए, जिससे कार के अंदर का तापमान कम और केबिन की नमी खत्म हो सके।
जानकारों की मानें तो मानसून और ठंड के मौसम में विंडस्क्रीन से फॉग हटाने का यह एक अच्छा तरीका है।
साथ ही ठंड में गाड़ी में हीटर चलाते समय रीसर्कुलेशन मोड का उपयोग करने से बचें, क्योंकि इससे भी विंडस्क्रीन पर फॉग जमा होती है।
#5
विंडस्क्रीन की सफाई भी है जरूरी
विंडस्क्रीन पर फॉग जमने से बचाने के लिए आप यात्रा के दौरान समय-समय पर इसकी सफाई करते रहें। इसके लिए हमेशा अच्छे ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
अगर आपके पास क्लीनर नहीं है तो आप पॉलिएस्टर से बने माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। यह कपड़ा छोटे से छोटे धूल के कणों को हटाने में सक्षम होता है।
विंडस्क्रीन को साफ रखने के लिए हमेशा एक अलग और साफ कपड़ा रखें।