प्योर EV ने लॉन्च की ईकोड्रिफ्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत 1.30 लाख रुपये
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी प्योर EV ने भारत में अपनी एक और किफायती इलेक्ट्रिक बाइक प्योर ईकोड्रिफ्ट 350 लॉन्च कर दी है। परफॉर्मेंस में मामले में यह बाइक देश में उपलब्ध किसी भी 110cc इंजन वाली बाइक को जबरदस्त टक्कर देगी। कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू करेगी। ईकोड्रिफ्ट 350 एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा समर्थित है और एक बार चार्ज करने पर 171 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है। आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
4 रंगों के विकल्प में लॉन्च हुई है बाइक
प्योर ईकोड्रिफ्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक में एक स्लोपिंग फ्यूल टैंक जैसा डिजाइन दिया गया है, जिसके अंदर बैटरी पैक दिया गया है। इसमें पिलियन ग्रैब रेल के साथ एक सिंगल-पीस सीट, चौड़ा हैंडलबार और पिलियन फुटरेस्ट भी है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए ऑल-LED सेटअप और स्मार्ट लॉक उपलब्ध है। इसमें स्टाइलिश ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिया गया है। बाइक का वजन 110 किलोग्राम है और यह ब्लैक, रेड, ग्रे और ब्लू शेड्स में उपलब्ध है।
75 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से चलेगी बाइक
प्योर ईकोड्रिफ्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक में 3kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.5kWh की बैटरी पैक दी गई है। इस सेटअप के साथ यह बाइक मात्र 10 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। साथ ही इस इलेक्टिक बाइक की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह बाइक 171 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
स्मार्ट AI तकनीक से लैस है बाइक
लेटेस्ट बाइक प्योर EV ईकोड्रिफ्ट 350 में रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डाउन-हिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्मार्ट AI तकनीक भी शामिल है, जो लंबी बैटरी लाइफ सुनिश्चित करने के लिए स्टेट ऑफ चार्ज (SOC) और स्टेट ऑफ हेल्थ (SOH) का ध्यान रखती है। इस दमदार बाइक को पूरे भारत में उपलब्ध कंपनी के 100 से अधिक प्योर EV डीलरशिप के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
आरामदायक है बाइक का सस्पेंशन
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए प्योर ईकोड्रिफ्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक के आगे के पहिये पर डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें 3 राइडिंग मोड्स ड्राइव, क्रॉस ओवर और थ्रिल भी दिया गया है। इस दोपहिया वाहन के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन कॉइल्ड स्प्रिंग्स दिया गया है। इस बाइक को खास लंबी दूरी की यात्रा के लिए बनाया गया है।
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में प्योर ईकोड्रिफ्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक को 1.30 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को 4,000 रुपये प्रति महीने के EMI ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस ( जानकारी)
भारतीय बाजार में प्योर ईकोड्रिफ्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला रिवोल्ट RV400 और हॉप OXO से होगा। RV400 3.24KWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है। फुल चार्ज में यह 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस बाइक की कीमत 1.10 लाख रुपये है। दूसरी तरफ हॉप की इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये है।