हुंडई क्रेटा EV बनाम टाटा हैरियर EV: जानिए कौन-सी इलेक्ट्रिक कार होगी बेहतर
टाटा मोटर्स आने वाले साल में कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें हैरियर EV भी शामिल है। इस गाड़ी के मुकाबले में हुंडई मोटर्स भी अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने जा रही है। इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों को एक-दूसरे की प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प है।
अधिक प्रीमियम दिखती है टाटा हैरियर EV?
टाटा हैरियर EV हाल ही में लॉन्च हुई हैरियर फेसलिफ्ट से मिलती-जुलती होगी। इसमें आगे की तरफ कनेक्टेड LED DRLs और वर्टिकल लगे LED हेडलैंप और क्लोज्ड ग्रिल मिलेगी। इसमें सामने के दरवाजों पर हैरियर.EV बैजिंग और पीछे कनेक्टेड LED टेललैंप होंगे। दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक क्रेटा में भी फेसलिफ्ट क्रेटा के समान बदले हुए फ्रंट फेसिया के साथ बॉक्सी लुक होगा, जिसमें नई हेडलाइट्स, नई LED DRLs और नए डिजाइन की ग्रिल मिलेगी।
कौन-सी गाड़ी देगी ज्यादा रेंज?
हैरियर EV में 50kWh से 60kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है। यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसे ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जो दोनों एक्सल पर एक-एक होगी। हुंडई क्रेटा EV गोलबल इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा। इसमें छाेटी 45kWh बैटरी के साथ उतारा जाएगा, जो 350 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी। यह फ्रंट एक्सल पर एक मोटर से संचालित होगी।
दोनों गाड़ियों में मिलेंगे ये फीचर्स
जानकारी के अनुसार, इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आरामदायक 5-सीटर केबिन होगा। हालांकि, हैरियर EV के केबिन में क्रेटा EV से अधिक स्पेस मिलने की उम्मीद है। मनोरंजन के लिए इन दोनों गाड़ियों में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटाइनेमन सिस्टम मिलेगा। यात्रियों के सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इन दोनों गाड़ियों में ADAS तकनीक की पेशकश की जा सकती है। इसमें कई एयरबैग, ABS और EBD जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कौन-सी इलेक्ट्रिक कार होगी बेहतर?
भारतीय बाजार में क्रेटा EV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। हैरियर EV की कीमतें भी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएंगी। उम्मीद है कि इसकी कीमत करीब 22-25 लाख रुपये के आस-पास होगी। हैरियर EV की कीमत थोड़ी अधिक होगी, लेकिन इसमें अधिक दमदार फीचर्स हैं। इस वजह से हमारा वोट हैरियर EV को जाता है।