नई फॉक्सवैगन टिगुआन SUV अगले साल भारत में होगी लॉन्च, मिलेंगे ये खास फीचर्स
जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में अपनी तीसरी जनरेशन की फॉक्सवैगन टिगुआन SUV को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी अगले साल भारतीय बाजार में अपनी इस दमदार SUV की लॉन्चिंग करेगी। मौजूदा मॉडल की तुलना में इसके कई कॉस्मेटिक अपडेट किये गए हैं। कंपनी इस गाड़ी को 3 इंजनों के विकल्प में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। आइये जानते हैं कि इस गाड़ी में क्या कुछ फीचर्स मिल सकते हैं।
लुक के मामले में कैसी होगी नई टिगुआन SUV?
डिजाइन की बात करें तो नई फॉक्सवैगन टिगुआन में नए फ्रंट बम्पर, एक हॉरिजॉन्टल स्लेट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, स्कल्प्टेड बोनट और मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट ऐरो कट डिजाइन, बॉडी क्लैडिंग और 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, स्प्लिट LED टेललैंप्स और 'टिगुआन' ब्रांडिंग रियर सेक्शन को और आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
पावरट्रेन के बारे में सामने आई है ये जानकारी
फॉक्सवैगन टिगुआन में 2.0-लीटर का TSI पेट्रोल और TDI डीजल इंजन के साथ 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें 2 प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन भी होंगे, जो क्रमशः 201hp और 268hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 100 किलोमीटर की ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज के साथ एक 18.5kWh बैटरी मिलेगी। मौजूदा जनरेशन की तरह इसमें भी फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों विकल्प होंगे। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प में लाया जाएगा।
फॉक्सवैगन टिगुआन में हैं ये फीचर्स
आगामी SUV नई फॉक्सवैगन टिगुआन में पैनोरमिक सनरूफ, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और जेस्चर कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें फॉक्सवैगन ID.7 इलेक्ट्रिक सेडान की तरह इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 15.0-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक अपडेटेड विंडस्क्रीन HUD की सुविधा दी गई है। इसके अलावा नई गाड़ी के केबिन में ADAS तकनीक के साथ कई सेफ्टी फीचर्स की भी पेशकश की गई है।
क्या होगी नई फॉक्सवैगन टिगुआन की कीमत?
नई फॉक्सवैगन टिगुआन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 36 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। यह जीप मेरिडियन से मुकाबला करेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो लुक के मामले में तो कंपनी की टाइगुन पर आधारित होगी, लेकिन इसकी डायमेंशन को कम किया जा सकता है। कंपनी इसे 'प्रोजेक्ट 2.0' के तहत भारत में उतारने की योजना बना रही है। इसमें 2 इंजनों के विकल्प मिलेंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, EBD और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी होंगे।