लेक्सस LM से ऑडी A3, अगले महीने देश में लॉन्च होंगी ये धांसू गाड़ियां
देश में गाड़ियों की बिक्री तेज हो रही है। यही वजह है कि देश में इस साल कई गाड़ियां लॉन्च हुई हैं, वहीं कई अन्य गाड़ियां अभी पाइपलाइन में हैं। आने वाले कुछ हफ्तों में लेक्सस, रेनो और MG मोटर्स जैसी कई कंपनियां अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं। आज हम आपके लिए 5 ऐसी ही गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हें अगले महीने लॉन्च किया जाएगा।
लेक्सस LM: अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये
कुछ महीने पहले ही लग्जरी कार निर्माता लेक्सस ने भारत में अपनी नई LM लग्जरी MPV का खुलासा किया था। कंपनी इस नई गाड़ी को दिसंबर महीने में लॉन्च करेगी। लेक्सस LM में 2.5-लीटर का सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा, जिसमें 250ps की पावर मिलेगी। इसके अलावा इसमें 48-इंच वाइडस्क्रीन TV, 23-स्पीकर सराउंड-साउंड ऑडियो सिस्टम, पिलो-स्टाइल हेडरेस्ट वाली चौड़ी रिक्लाइनर ओटोमन सीट्स मिलेंगी, जिसकी वजह गाड़ी का केबिन मूवी थिएटर की तरह नजर आता है।
रेनो अर्काना: अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये
रेनो भारत में किफायती रेंज में वाहनों की बिक्री के लिये जानी जाती है। अगले महीने कंपनी देश में अपनी नई अर्काना SUV भी लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी की लंबाई 4545mm है, जिससे यह जीप कंपास, रेनो कैप्चर से लंबी और MG हेक्टर और टाटा हैरियर से थोड़ी छोटी है। भारतीय बाजार के लिए इस गाड़ी को B0 प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है और इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है।
मर्सिडीज-बेंज EQA: अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये
मर्सिडीज-बेंज अगले महीने वैश्विक बाजारों में अपनी नई गाड़ी मर्सिडीज-बेंज EQA SUV को लॉन्च कर सकती है। इसमें तराशा हुआ बोनट, एक नया ट्रेपेज़ॉइडल ग्रिल, रेक्ड विंडस्क्रीन और स्वेप्ट-बैक LED हेडलैंप उपलब्ध होंगे। इस गाड़ी में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 70.7kWh की बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। EV में "हे मर्सिडीज" वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करने वाला एक MBUX इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है। इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे भी फीचर्स होंगे।
MG 3: अनुमानित कीमत 6 लाख
MG मोटर्स भारत में अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी अगले महीने देश में अपनी नई MG 3 इलेक्ट्रिक कार उतार सकती है। यह एक इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी, जिसमें ब्लैक्ड-आउट पिलर्स, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी हैं। इसमें एक 168hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 51kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर 350 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
ऑडी A3: अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये
ऑडी इस समय अपनी नई जनरेशन की ऑडी A3 सेडान कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस अपडेटेड कार को टेस्टिंग करते स्पॉट किया गया है। कंपनी इस गाड़ी को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। ऑडी A3 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है और इसे 7-स्पीड S-ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 187hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है।