महिंद्रा BE.09 की टेस्टिंग शुरू, भारतीय सड़कों पर पहली बार आई नजर
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल की शुरुआत में देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी महिंद्रा BE.05 लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने अपनी नई कार महिंद्रा BE.09 भी बिक्री के लिए उतार सकती है।
BE.09 को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस गाड़ी को अगले साल बिक्री के लिए उतारा जा सकता है।
लुक
कैसा है महिंद्रा BE.09 का लुक?
महिंद्रा BE.09 कंपनी की एक बोर्न इलेक्ट्रिक कार होगी। इसे नए INGLO EV स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। सामने की तरफ से यह कार महिंद्रा XUV300 से काफी मस्कुलर लगती है। वहीं इसके पीछे का डिजाइन मर्सिडीज बेंज GLE कूपे के समान है।
कार के बंपर पर हेडलैंप्स और आकर्षक बोनट देखने को मिलता है। साथ ही इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) भी मिलेंगी। जानकारी के अनुसार, यह कार 4740mm लंबी, 1900mm चौड़ी और 1760mm ऊंची होगी।
पावरट्रेन
500 किलोमीटर की रेंज देगी यह गाड़ी
रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा अपनी इस आगामी SUV में 80kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी। इसका पावर आउटपुट 230PS से 350PS तक होगा। एक बार चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
इसमें फॉक्सवैगन के MEB इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल किए जा रहे बैटरी सेल और इलेक्ट्रिक मोटर्स को शामिल किया जा सकता है। इसमें इस्तेमाल होने वाली बैटरी और मोटर के कई पार्ट्स को फॉक्सवैगन की फैक्ट्री से आयात किया जाएगा।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ आएगी गाड़ी
महिंद्रा की इस आगामी SUV में पैनोरमिक सनरूफ के साथ 5-सीटर या 7-सीटर प्रीमियम केबिन, 2-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन दिए जा सकते हैं।
इसमें सोनी 3D ऑडियो सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, 7 एयरबैग, EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्मार्ट पायलट असिस्टेंस मिल सकता है।
जानकारी
क्या होगी महिंद्रा BE.09 की कीमत?
देश में महिंद्रा BE.09 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी 5 इलेक्ट्रिक SUVs को पेश किया था। ये सभी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कंपनी के नए INGLO EV स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं।
कंपनी इन गाड़ियों की बिक्री दो नए उप-ब्रांड XUV.e और BE (बोर्न इलेक्ट्रिक) के माध्यम से करेगी। महिंद्रा ने XUV.e के तहत दो मॉडल XUV.e8 और XUV.e9, जबकि BE में तीन मॉडल BE.05, BE.07 और BE.09 पेश किए हैं। इनकी लॉन्चिंग चरणबद्ध तरीके से होगी।