#NewsBytesExplainer: कितनी तरह के होते हैं गाड़ियों में मिलने वाले सस्पेंशन?
सस्पेंशन किसी भी गाड़ी में आरामदायक राइड के लिए जरूरी होते हैं। अगर ये खराब हो जाए तो ड्राइविंग के दौरान कार में बैठे यात्रियों को झटके महसूस होते हैं। साथ ही गाड़ी चलाने में भी परेशानी आती है। अलग-अलग गाड़ियों में अलग-अलग तरह के सस्पेंशन का इस्तेमाल किया जाता है। आज कार गाइड में हम आपके लिए कार सस्पेंशन की जानकारी लेकर आये हैं। आइये जानते हैं कि कार सस्पेंशन कितने प्रकार के होते हैं।
कार सस्पेंशन क्या है?
सस्पेंशन गाड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। किसी भी वाहन के टायर के एक्सेल को चेसिस से जोड़ने का काम सस्पेंशन का होता है। गाड़ी का पूरा बोझ उसके सस्पेंशन सिस्टम पर ही होता है। इसमें शॉक एब्जॉर्बर, कॉयल, बॉल जॉइंट्स और नक्कल आर्म दिए होते हैं। सस्पेंशन यात्रा के दौरान हर तरह के झटके को झेलता है और केबिन में इसका असर नहीं पड़ने देता, जिसकी वजह से हम बिना झटकों के यात्रा के मजे लेते हैं।
मल्टी-लिंक सस्पेंशन
जैसा कि नाम से पता चलता है मल्टी-लिंक सस्पेंशन में कार फ्रेम और व्हील असेंबली से जुड़े कई लिंक होते हैं। ये लिंक गाड़ी पर पड़ने वाले प्रेशर को सहन करते हैं। यही कारण है कि इनका सबसे ज्यादा उपयोग ऑफ-रोड वाहनों में किया जाता है। आरामदायक राइड और संचालन के दौरान सड़क पर अच्छी पकड़ देने के लिए पीछे के टायरों पर मल्टी-लिंक सस्पेंशन सिस्टम का उपयोग किया जाता है। यह कॉर्निंग के दौरान बेहतर परफॉर्म करते हैं।
डबल विशबोन सस्पेंशन
डबल विशबोन अब तक बनाए गए सबसे बेहतर सस्पेंशनों में से एक है। यह उबड़-खाबड़ सड़क पर आरामदायक यात्रा प्रदान करने में सबसे कुशल है। डबल विशबोन सस्पेंशन में दो A-आकार की भुजाएं होती हैं, जो विशबोन की तरह दिखती हैं। अधिक स्थिरता और आराम के कारण डबल विशबोन और इसके अपडेटेड वर्जनों वाले सस्पेंशनों का इस्तेमाल लग्जरी कारों, स्पोर्ट्स कारों और रेसिंग कारों में किया जाता है।
इंडिपेंडेंट सस्पेंशन
इंडिपेंडेंट सस्पेंशन एक ऐसा सस्पेंशन सिस्टम है, जिसे अलग-अलग पहिये पर लगाया जाता है। सभी पहियों पर लगाए गए ये सस्पेंशन आपस में जुड़े नहीं होते और स्वतंत्र रूप से काम करते हैं। इस वजह से किसी भी एक पहिये द्वारा महसूस किए गए झटके दूसरे पहिये पर असर नहीं डालते हैं। आरामदायक सफर के लिहाज से ये काफी अच्छे होते हैं। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रोल्स रॉयस अपनी गाड़ियों में इसी सस्पेंशन का इस्तेमाल करती है।
मैकफर्सन सस्पेंशन
मैकफर्सन सस्पेंशन को अमेरिका के ऑटोमोटिव इंजीनियर अर्ल मैकफर्सन द्वारा बनाया गया है। इस सस्पेंशन का इस्तेमाल वैश्विक बाजार में उपलब्ध अधिकांश कारों में किया जाता है। सरल डिजाइन, आराम, बेहतर नियंत्रण और कम जगह लेने जैसे खासियत की वजह से इसे ज्यादातर गाड़ियों में इस्तेमाल किया जाता है। इस सस्पेंशन में एक डैम्पर, एक स्टीयरिंग नक्कल, जिसमें 2 माउंट होते हैं और एक ट्रैक कंट्रोल आर्म होता है। ज्यादातर सामने वाले पहियों पर इस सस्पेंशन का इस्तेमाल होता है।
एयर सस्पेंशन
एयर सस्पेंशन सबसे आरामदायक सस्पेंशन में से है। इसमें पारंपरिक कॉइल्स और डैम्पर्स के स्थान पर एयर बेलो का उपयोग किया जाता है। इन बेलो में एयर कंप्रेशर का उपयोग करके हवा भरी जाती है। यह सस्पेंशन एडजस्टेबल होता है और जरूरत के हिसाब से इसे बढ़ाया जा घटाया जा सकता है। एयर सस्पेंशन सबसे अधिक भार वहन करने वाले सस्पेंशन में से एक है। इसी वजह से इनका उपयोग लग्जरी और स्पोर्ट्स कारों में किया जाता है।
खराब सस्पेंशन का ऐसे चलता है पता
यदि आपको रास्ते में आने वाले गड्ढों और उबड़खाबड़ रास्तों पर चलते हुए केबिन तक उसके झटके महसूस हो रहे हैं तो समझ जाएं कि आपकी कार के सस्पेंशन को रिपेयर कराने की जरूरत है। कार के सस्पेंशन खराब होने का सीधा असर उसकी ब्रेकिंग परफॉर्मेस पर भी पड़ता है। सस्पेंशन खराब होने पर आप अक्सर ये भी महसूस करेंगे कि ब्रेक लगाते ही आपकी कार की बॉडी थोड़ा आगे की तरफ जा रही है।
सस्पेंशन के बचाव के लिए करें ये काम
खराब सड़कों में अधिक गाड़ी चलाने से सस्पेंशन खराब होने का खतरा रहता है। इसलिए ऐसी सड़क पर कार चलाने से बचना चाहिए। आप क्षमता से ज्यादा वजन रखकर ओवरलोडिंग कर कार चलाते हैं तो इससे भी सस्पेंशन में बड़ा नुकसान होता है। कार चलाने के दौरान तेज ब्रेक लगाने से भी सस्पेंशन पर असर पड़ता है। तेज ब्रेक लगाने के कारण कार अचानक से रुकती है, जिससे सारा वजन आगे वाले सस्पेंशन पर आ जाता है।