कार केयर टिप्स: फ्यूल पंप प्रेशर को चेक करने का यह है आसान तरीका
कार के पावरट्रेन सिस्टम में फ्यूल पंप अहम घटक होता है, जो फ्यूल टैंक से पेट्रोल या डीजल को इंजन में ट्रांसफर करता है। बेहतर ढंग से काम करने वाला फ्यूल पंप इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर बनाता है। लेटेस्ट कार में आमतौर पर कंपनियां इलेक्ट्रिक फ्यूल पंप का इस्तेमाल करती हैं, जो अधिकांश समय फ्यूल टैंक के अंदर स्थित होता है। आइये जानते हैं फ्यूल पंप पूरी तरह से खराब होने से पहले क्या संकेत देता है।
गाड़ी देने लगती है ये संकेत
कार के फ्यूल पंप में किसी भी तरह की खराबी का आम संकेत यह है कि कम प्रेशर की स्थिति में पार्ट्स ज्यादा गर्म हो जाते हैं। यह खराब होने पर गाड़ी का इंजन पावर आउटपुट देने के साथ बिजली का उत्पादन भी कम करता है। बड़ी खराबी से बचने के लिए आप फ्यूल पंप प्रेशर को घर पर ही चेक कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको स्क्रूड्राइवर, फ्यूल प्रेशर टेस्टर, रैचेट, सॉकेट आदि की जरूरत पड़ेगी।
ऐसे करें फ्यूल पंप का प्रेशर
फ्यूल पंप प्रेशर चेक करने के लिए सबसे पहल कार को पार्क करें और इंजन को ठंडा होने दें। अब फ्यूल टेस्ट पोर्ट का पता लगाएं, जहां आप प्रेशर चेक करेंगे। फिर प्रेशर टेस्टर को पोर्ट पर लगाएं। इसके बाद इंजन को चालू करें और रीडिंग रिकॉर्ड करना शुरू करें। कंपनी के मैनुअल के अनुसार, निर्धारित RPM पर आप प्रेशर की जांच करें, यह आवश्यक से कम दबाव बना रहा है तो मैकेनिक को दिखाना ठीक रहता है।