ओला S1 एयर स्कूटर की बढ़ रही लोकप्रियता, जानिए S1 प्रो मॉडल से कितना है अलग
देश में ओला इलेक्ट्रिक के किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 एयर की जबरदस्त मांग चल रही है। मात्र 3 दिनों में ही इस स्कूटर की 50,000 यूनिट्स बुक हो गई हैं। EV निर्माता जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू करेगी। बता दें कि यह नवीनतम मूवOS 3 तकनीक के साथ आता है, जिसमें ग्राहकों को 6 रंगों के विकल्प मिलते हैं। आइये जानते हैं कि ओला का S1 एयर मॉडल अपने मौजूदा प्रो वेरिएंट से कितना अलग है।
एक जैसा ही है दोनों स्कूटरों का लुक
लुक के मामले में S1 एयर और S1 प्रो मॉडल लगभग एक जैसे ही हैं। हलांकि, S1 एयर मॉडल का वजन S1 प्रो से लगभग 13 किलोग्राम कम है। दोनों मॉडलों में स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबॉर्ड, सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप दिए गए हैं दोनों ओला स्कूटर्स में 7-इंच का डिस्प्ले मौजूद है और इनमें 12-इंच के स्टील के व्हील्स भी हैं।
ओला S1 प्रो मॉडल देता है अधिक रेंज
ओला S1 प्रो में 5.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे 4kWh के IP67 रेटेड बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार, सिंगल चार्ज में यह 181 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। दूसरी तरफ एंट्री-लेवल S1 एयर स्कूटर 3kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो इको मोड में 125 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसमें 2.7kW हब मोटर दी गई है।
जल्दी चार्ज हो जाता है ओला S1
ओला S1 प्रो एक हाई-परफॉरमेंस स्कूटर है। यह 116 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकता है। इसमें 4 राइडिंग मोड्स और 12 रंगों के विकल्प हैं। इसे फुल चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है। ओला S1 एयर एक एंट्री-लेवल का स्कूटर है। इसमें 3 राइडिंग मोड्स और 6 रंगों के विकल्प दिए गए हैं। इसे फुल चार्ज होने में मात्र 5 घंटे का समय लगता है। यह मॉडल 125 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड से चलता है।
दोनों मॉडलों में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ओला S1 प्रो में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), क्रूज कंट्रोल और बेहतर संचालन के लिए इसमें तीन राइडिंग मोड मिलते हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। ओला S1 प्रो में 36 लीटर और S1 एयर में 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
क्या है ओला S1 स्कूटर की कीमत?
वर्तमान में ओला S1 एयर को 1.1 लाख रुपये देकर खरीदा जा सकता है। हालांकि, 15, अगस्त के बाद इसकी कीमत 1.2 लाख रुपये हो जाएगी। दूसरी तरफ S1 प्रो मॉडल की कीमत 1.4 लाख रपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।