बड़े बूट स्पेस वाला स्कूटर खरीदने की कर रहे प्लानिंग? इन मॉडलों पर करें विचार
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जिस तरह बाइक्स की खूब बिक्री होती है। वैसे ही स्कूटरों की बिक्री में भी इजाफा हो रहा है। वर्तमान में लॉन्च हो रहे स्कूटर कई ऐसे फीचर्स से लैस होते हैं जो एक बाइक में नहीं मिलते। बूट स्पेस उन्ही में से एक है। अगर आप भी ऐसे स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, जिसका बूट स्पेस ज्यादा हो तो हम आपके लिए देश में उपलब्ध पांच बेहतरीन विकल्पों की जानकारी लेकर आये हैं।
रिवर इंडी: कीमत 1.25 लाख रुपये
पिछले महीने ही रिवर इंडी स्कूटर को भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें 43 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह इस सेगमेंट में उपलब्ध किसी भी स्कूटर की तुलना में सबसे अधिक है। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ऐरो शेप साइड मिरर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल भी है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
ओला S1 प्रो: कीमत 1.40 लाख रुपये
ओला इलेक्ट्रिक ने 2021 में अपने S1 स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसमें 36 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। ओला S1 प्रो में 5.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे 4kWh IP67-रेटेड बैटरी पैक से जोड़ा गया है। इस पावरट्रेन की मदद से यह स्कूटर 116 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने और प्रति चार्ज 181 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
ओला S1 एयर: कीमत 85,000 रुपये
ओला ने हाल ही में अपने S1 स्कूटर को किफायती एयर वेरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी का यह स्कूटर डिजाइन में पहले से मौजूद कंपनी के दो उत्पादों से ज्यादा अलग नहीं है। इसमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट टाइप सीट और 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। S1 एयर 4.5kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 3KWh और 4KWh बैटरी पैक के विकल्प में आता है, जो क्रमशः 125 किलोमीटर और 165 किलोमीटर की रेंज देते हैं।
TVS जुपिटर: कीमत 86,000 शुरू
TVS जुपिटर को ट्यूबलर टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट और फ्लैट फुटबोर्ड दिए गए हैं। स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 33 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसमें 124.7cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
हीरो विदा V1: कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू
हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 लॉन्च कर दिया है। इसमें 26-लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10 इंच का रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके V1 प्लस वेरिएंट में एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.44kWh की रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। वहीं V1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.94kWh की रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है