
ओला के S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए महंगे, जानिए अब कितने चुकाने होंगे दाम
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी घटाने के फैसले के बाद अब ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत बढ़ा दी हैं।
कंपनी S1 और S1 प्रो की कीमतों में 15,000 रुपये का इजाफा किया है।
कीमत वृद्धि के बाद, S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.15 लाख रुपये से बढ़कर 1.30 लाख रुपये हो गई है।
जबकि, S1 प्रो को 1.25 लाख की जगह 1.40 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम, सब्सिडी सहित) में खरीदा जा सकेगा।
सब्सिडी
सरकार ने सब्सिडी 40 फीसदी से घटाकर की 15 फीसदी
ओला इलेक्ट्रिक ने यह फैसला सरकार द्वारा फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (फेम-II) योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी कम करने के बाद लिया है।
सरकार पहले प्रति kWh पर 15,000 रुपये की सब्सिडी दे रही थी, जिसे घटाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है।
सब्सिडी 40 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी किये जाने के बाद प्रमुख EV निर्माता कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में वृद्धि कर दी है।