ऑडी Q8 ई-ट्रॉन 18 अगस्त को भारत में होगी लॉन्च, जानिए इसके टॉप फीचर्स
क्या है खबर?
पिछले साल नवंबर में जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी ऑडी Q8 ई-ट्रॉन से पर्दा उठाया था। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स- Q8 ई-ट्रॉन, Q8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और SQ8 ई-ट्रॉन में पेश किया था।
कंपनी ने अब इस कार की टीजर इमेज जारी कर दी है। देश में इस इलेक्ट्रिक कार को 18 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। यह सिंगल चार्ज में यह 600 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
लुक
कैसा होगा ऑडी Q8 ई-ट्रॉन कार का लुक?
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार में एक तराशा हुआ हुड, ब्लैक बैजिंग के साथ एक ड्यूल-टोन ट्रेपेज़ॉइडल ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के एयर वेंट दिए गए हैं। कार में ORVMs की जगह कैमरे उपलब्ध हैं।
साथ ही इसमें 'ऑडी' बैज के साथ ब्लैक-आउट बी-पिलर और स्टाइलिश एयर-वेंट्स भी हैं। इसमें मौजूद Y-आकार के LED टेललैंप कार को बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। इस कार व्हीलबेस 2928mm और लंबाई 4915mm है।
पावरट्रेन
सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर चलेगी यह गाड़ी
पावरट्रेन की बात करें तो ऑडी Q8 ई-ट्रॉन में एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 104kWh की बैटरी पैक को जोड़ा गया है। यह सेटअप 496hp की पावर और 973.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह कार मात्र 4.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 211 किलोमीटर प्रति घंटे है और सिंगल चार्ज में यह 600 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
फीचर्स
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
ग्राहकों को ऑडी Q8 ई-ट्रॉन में प्रीमियम केबिन मिलेगा, इसमें पैनॉरमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले, आगे की सीटों पर मसाजर और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसमें ऑडी कनेक्ट के सपोर्ट के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर 8.6 इंच का डिस्प्ले भी है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग और रिमोट पार्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी नई ऑडी Q8 ई-ट्रॉन?
भारतीय बाजार में ऑडी Q8 ई-ट्रॉन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत लगभग 61 लाख रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑडी SQ8 SUV के 2024 वेरिएंट पर भी चल रहा काम
ऑडी इस साल के अंत में अपनी SQ8 SUV का 2024 वेरिएंट पेश करने की योजना बना रही है।
इस गाड़ी को कई बार स्टीकर के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसमें नए हेडलाइट्स और नया क्वाड-एग्जॉस्ट टिप्स जैसे नए फीचर्स साफ देखे जा सकते हैं।
साथ ही इसमें ADAS तकनीक और 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो, V8 इंजन मिल सकता है। भारत में कंपनी इसे करीब 1.5 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च कर सकती है।