
ओला इलेक्ट्रिक: अगले महीने 500 शोरूम खोलेगी कंपनी, इलेक्ट्रिक बाइक और कार भी करेगी लॉन्च
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जबरदस्त मांग चल रही है। कंपनी ने केवल 10 महीनों में ही एक लाख यूनिट S1 स्कूटरों का उत्पादन कर लिया है।
अब कंपनी अपने शोरूम स्थापित करने पर काम कर रही है। जानकारी के अनुसार, ओला मार्च 2023 में देश के अलग-अलग शहरों में 500 शोरूम खोलने वाली है।
वर्तमान में कंपनी पांच इलेक्ट्रिक बाइक और एक इलेक्ट्रिक सेडान कार पर भी काम कर रही है।
जरूरत
ओला को क्यों पड़ रही शोरूम की जरूरत?
वर्तमान में ओला के पोर्टफोलियो में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के छह मॉडल हैं, जिनकी कीमत 84,999 रुपये से लेकर 1.40 लाख रुपये के बीच है।
चूंकि धीरे-धीरे ओला स्कूटरों की बिक्री बढ़ रही है और पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक बाइक और कार के भी जुड़ जाने से कंपनी को डिलीवरी और सर्विस में काफी दिक्कत आएगी।
इस परेशानी से बचने के लिए और ग्राहकों को बेहतर सर्विस प्रदान करने के लिए ओला शोरूम खोल रही है।
इलेक्ट्रिक बाइक
हर सेगमेंट के लिए बाइक तैयार कर रही ओला
ओला हर सेगमेंट के लिए बाइक तैयार कर रही है और इस वजह से ओला पांच अलग-अलग डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है।
हाल ही में कंपनी ने टीजर जारी किया था, जिसमें एक स्पोर्ट्स बाइक, एक एडवेंचर बाइक, एक क्रूजर बाइक और दो स्ट्रीट बाइक्स को देखा जा सकता है।
ओला जल्द ही बाइक्स के प्रोडक्शन वेरिएंट का उत्पादन शुरू करेगी और इन्हें एक के बाद एक करके लॉन्च किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक कार
जारी हो चुका है ओला इलेक्ट्रिक कार का टीजर
हाल ही में कंपनी ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार के केबिन का भी टीजर जारी किया था। इसे अगले साल पेश किया जायेगा।
यह इलेक्ट्रिक सेडान कार देखने में काफी शानदार लगती है। इसमें ओला बैजिंग के साथ बेहद ही आकर्षक लुक देखने को मिलेगा।
इसमें 70kwh से 80kwh तक का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
बेंगलुरु में रिसर्च केंद्र खोलेगी ओला
ओला बेंगलुरु में 'बैटरी इनोवेशन सेंटर' (BIC) नामक एक अत्याधुनिक रिसर्च केंद्र की स्थापना करने के लिए लगभग 3,995 करोड़ रुपये के निवेश करने वाली है।
कंपनी का दावा है कि यह EV बैटरी रिसर्च सेंटर दुनिया के सबसे बड़े और सबसे उन्नत बैटरी सेल रिसर्च सुविधाओं में से एक होगा।
इसमें बैटरी सेल से संबंधित रिसर्च और विकास के सभी पहलुओं पर प्रयोग करने के लिए 165 से अधिक अत्याधुनिक उपकरण होंगे।