
टोयोटा लाएगी हाइब्रिड के समान रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारें, जानिए क्या है योजना
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता टोयोटा इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की नई रणनीति पर काम कर रही है।
इसी के तहत कंपनी की बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (BEV) फैक्ट्री के अध्यक्ष ताकेरो काटो ने हाइब्रिड कारों के समान रेंज की पेशकश करने वाले बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के संकेत दिये हैं।
टोयोटा टाइम्स के अनुसार, वाहन निर्माता कंपनी अपनी अगली जनरेशन के BEV पर काम कर रही है, जो 2026 में बाजार में दस्तक देगी।
योजना
2030 तक 35 लाख BEV बनाने का लक्ष्य
रिपोर्ट के अनुसार, बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए EV निर्माण की लागत को कम करने के अलावा, टोयोटा उत्पादन बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।
कार निर्माता की 2030 तक 35 लाख BEV बनाने और बेचने की योजना है। इस रणनीति में अगली जनरेशन की EV महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
टोयोटा ने अभी तक हाइब्रिड कारों पर ज्यादा ध्यान दिया है, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के कारण उसे रणनीति बदलने पर मजबूर होना पड़ा है।