ओला S1 के नए वेरिएंट पर चल रहा है काम, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला भारतीय बाजार में अपने स्कूटर ओला S1 स्कूटर को नए वेरिएंट में लाने वाली है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोमवार को इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी थी। नए वेरिएंट में विंडस्क्रीन मिल सकता है। वहीं इस स्कूटर का लुक ओला S1 के स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही होगा। आइये जानते हैं इसके बारे में क्या कुछ जानकारी मिली है।
लुक में नहीं किया जाएगा कोई बदलाव
इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ओला का यह नया स्कूटर डिजाइन में पहले से मौजूद कंपनी के दो उत्पादों से ज्यादा अलग नहीं होगा। इसमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबॉर्ड, सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप मिलेंगे। इसके निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग और 12 इंच के स्टील व्हील्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी मिल सकता है।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
हाल ही में कंपनी ने ओला S1 स्कूटर और S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2kWh और 4kWh वेरिएंट का उत्पादन बंद किया है। अब कंपनी इस स्कूटर को केवल 3kWh बैटरी पैक के साथ लाएगी। इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि नए मॉडल में भी 3kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा। स्कूटर 5.5kW मोटर के साथ एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा संचालित होगा, जो प्रति चार्ज करीब 110 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा।
इन फीचर्स के साथ आएगा ओला S1 का नया वेरिएंट
राइडर सेफ्टी की बात करें तो ओला के इस लेटेस्ट स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया जा सकता है। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर डुअल शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा मिलेगा। साथ ही आने वाले स्कूटर में इको, रेगुलर और स्पोर्ट समेत तीन राइडिंग मोड मिलेंगे। स्पोर्ट मोड में यह स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है।
इस कीमत पर आएगा ओला स्कूटर का नया वेरिएंट?
ओला स्कूटर के नए वेरिएंट की कीमत करीब 1.2 लाख रुपये हो सकती है। वर्तमान में S1 एयर की कीमत 1.09 लाख रुपये है, जबकि S1 और S1 प्रो की कीमत क्रमश: 1.29 लाख रुपये और 1.39 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, सब्सिडी सहित) है।
ओला इलेक्ट्रिक बना रही है हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम
ओला इलेक्ट्रिक हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम पर काम कर रही है। यह एक कैमरा और सेंसर पर आधारित है। स्कूटर इस कैमरे का इस्तेमाल करके पता लगा सकेगा कि राइडर ने हेलमेट पहना है या नहीं। सेंसर की मदद से इस जानकारी को व्हीकल कंट्रोल यूनिट (VCU) को भेजा जाएगा। इस जानकारी से मोटर कंट्रोल यूनिट (MCU) निर्धारित करेगा कि वाहन को राइडिंग मोड में स्विच करना है या नहीं। अगर राइडर ने हेलमेट नहीं पहना होगा तो स्कूटर नहीं चलेगा।