ओला S1 प्रो जुलाई में 2 नए रंगों में होगा पेश, S1 एयर भी होगा लॉन्च
ओला इलेक्ट्रिक जुलाई में अपने S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 नई कलर स्कीम में पेश करेगी। हालांकि, कंपनी ने आने वाले रंगों का खुलासा नहीं किया है लेकिन संभावना है कि इनमें से एक नया नियॉन ग्रीन और दूसरा ब्लू कलर हो सकता है। वर्तमान में, ओला S1 प्रो में 12 रंगों का विकल्प मिलता है, जबकि S1 को 11 रंगों के विकल्प में बेचा जा रहा है। जुलाई में ही कंपनी ओला S1 एयर की डिलीवरी शुरू करेगी।
ओला के एंट्री लेवल-S1 एयर में मिलेंगे ये फीचर
ओला का आगामी S1 एयर कंपनी के लाइनअप में एंट्री-लेवल स्कूटर होगा, जिसे 3kWh बैटरी पैक और 4.5kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया जाएगा। इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटे होगी और यह सिंगल चार्ज पर 125 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देगा। सस्पेंशन के लिए इस E-स्कूटर के फ्रंट में ट्विन टेलिस्कोपिक फोर्क्स और सिंगल-पीस ग्रैब रेल के साथ सपाट फ्लोरबोर्ड मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये रखी गई है, जो लॉन्च के समय बढ़ सकती है।