Page Loader
यामाहा नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में नहीं करेगी लॉन्च, जानिए क्या है कंपनी की योजना 
यामाहा ने नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च करने की योजना रद्द कर दी है (तस्वीर: यामाहा)

यामाहा नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में नहीं करेगी लॉन्च, जानिए क्या है कंपनी की योजना 

Jun 21, 2023
12:56 pm

क्या है खबर?

यामाहा ने नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च करने का विचार छोड़ दिया है। यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने एक साल पहले कहा था कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। योजना थी कि इसके यूरोपीय स्पेक को यहां बदलाव के साथ पेश किया जाए, जो 37 किलोमीटर ज्यादा रेंज देता, लेकिन यह मौजूदा 100 किलोमीटर की रेंज देने वाले स्कूटर्स को टक्कर देने में सक्षम नहीं है।

बयान 

कंपनी ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शुरू किया काम 

यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना का कहना है कि भारतीय ग्राहकों की पसंद को देखते हुए हमने अपनी दिशा नियो से बदल दी है। उन्हाेंने ओटोकार को बताया कि यामाहा ने फैसला किया कि अगर वे एक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाते हैं, तो यह रोमांचक, स्टाइलिश और स्पोर्टी होना चाहिए। कंपनी ने भारत के लिए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पहले से ही काम करना शुरू कर दिया है और इसके तैयार होने में 2-3 साल लग सकते हैं।