Page Loader
ऑडी Q8 e-ट्रॉन भारत में 18 अगस्त को होगी लॉन्च, मिलेगा बड़ा बैटरी पैक 
ऑडी Q8 e-ट्रॉन को भारतीय बाजार में 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा (तस्वीर: ऑडी)

ऑडी Q8 e-ट्रॉन भारत में 18 अगस्त को होगी लॉन्च, मिलेगा बड़ा बैटरी पैक 

Jul 07, 2023
01:58 pm

क्या है खबर?

जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए 18 अगस्त को अपनी Q8 e-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। ऑडी इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। कंपनी इसे 2 बॉडी टाइप- e-ट्रॉन SUV और e-ट्रॉन स्पोर्टबैक में उतारेगी, जिसमें 114kW की बैटरी मिलेगी, जो 95kW बैटरी के साथ आने वाली मौजूदा ऑडी e-ट्रॉन की तुलना में अधिक रेंज प्रदान करेगी।

बयान 

आगामी सालों में ऑडी की कई इलेक्ट्रिक कारें उतारने की योजना  

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने PTI को बताया, "हम अपने (इलेक्ट्रिक वाहन) उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत कर रहे हैं और जो वैश्विक स्तर पर उपलब्ध है उसे भारत में अपने ग्राहकों के लिए ला रहे हैं।" कंपनी ने कहा है कि आने वाले वर्षों में भारत में कई और इलेक्ट्रिक कारें देखने को मिलेंगी। बता दें, कंपनी के भारतीय EV पोर्टफोलियो में e-ट्रॉन 50, e-ट्रॉन 55, e-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, e-ट्रॉन GT और RS e-ट्रॉन GT शामिल हैं।