टेस्ला साइबरट्रक की टेस्टिंग करते नजर आए एलन मस्क, जल्द हो सकता है लॉन्च
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला जल्द ही वैश्विक बाजारों के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक पिकअप साइबरट्रक पेश करने के लिए तैयार है। अब कंपनी के CEO एलन मस्क को इसकी टेस्टिंग करते स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो साइबरट्रक को अब जल्द ही बिक्री के लिए उतारा जा सकता है। इसमें 6-सीटर केबिन और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही फुल चार्ज में यह 725 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगा।
कैसा है टेस्ला साइबरट्रक का लुक?
टेस्ला साइबरट्रक को दमदार डिजाइन दिया गया है। इसके बॉडी पैनल को 'कोल्ड-रोल्ड' स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। इसमें कंपनी के बुलेटप्रूफ ग्लास, फ्रंट में सिंगल-बार फुल-चौड़ाई वाली LED हेडलाइट, पूरी तरह से बंद ग्रिल, ढलान वाली विंडस्क्रीन और नीचे पूरी बॉडी पर ब्लैक क्लैडिंग का उपयोग किया गया है। इनके अलावा इस EV में फ्लेयर्ड व्हील आर्क और डिजाइनर व्हील के साथ पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट्स भी दी गई हैं।
सिंगल चार्ज में 725 किलोमीटर चलेगा साइबरट्रक
साइबरट्रक को ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप और डुअल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों की सुविधा दी जाएगी। कंपनी के अनुसार, इस सेटअप के साथ यह क्रमशः 402 किलोमीटर और 482 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेज देने की क्षमता रखेगा। इनके अलावा इसमें एक तीन मोटर से लैस सिस्टम भी दिया जा सकता है, जो 725 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज का दावा करेगा।
साइबरट्रक में मिलेगा 6-सीटर केबिन
साइबरट्रक में प्रीमियम डैशबोर्ड डिजाइन देखने को मिलता है। इसके इंटीरियर में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ 6-सीटर केबिन दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, दूसरी पंक्ति की सीटों के नीचे सामान रखने की जगह, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस EV में आधुनिक कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 17 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक की सुविधा भी है।
क्या हो सकती है साइबरट्रक की कीमत?
टेस्ला साइबरट्रक को इसी साल लॉन्च किया जाना है। हालांकि, कंपनी ने तारीख का खुलासा अभी नहीं किया है। अनुमान है कि अमेरिका में इसकी शुरूआती कीमत करीब $39,900 (लगभग 32.51 लाख रुपये) रुपये के आस-पास होगी।
2019 में पेश हुआ था टेस्ला साइबरट्रक
टेस्ला को दुनियाभर में आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए जाना जाता है। 2008 में CEO के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से एलन मस्क ने स्थायी इलेक्ट्रिक परिवहन के क्षेत्र में कंपनी को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाया है। कंपनी ने 2019 में दमदार दिखने वाले साइबरट्रक को पेश किया था। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग को कई मौकों पर टाला गया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक वाहन को भारत में भी लॉन्च कर सकती है।