ओला के नए S1 प्रो में मिल सकता है ADAS फीचर, वीडियो में आया सामने
इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओला कारों में दिए जाने वाले एडवांस सुरक्षा फीचर को अपने S1 प्रो स्कूटर में भी दे सकती है। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए एक वीडियो में इसका पता चला है। इसमें सामने आया है कि इस स्कूटर में कारों में इस्तेमाल होने वाले एडवांस ड्राईवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की टेस्टिंग की जा रही है। इसके अलावा इसमें फ्रंट-फेसिंग कैमरा व मेक शिफ्ट स्क्रीन भी लगाई गई है।
ADAS के साथ ये भी हो सकते हैं फीचर
कंपनी के CEO अग्रवाल का कहना है कि वह तकनीक के बारे में डेमो के माध्यम से अधिक जानकारी देंगे। ओला इलेक्ट्रिक लगातार इस पर काम कर रही है और जल्द इसे मूर्त रूप दिया जा सकता है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ADAS के साथ एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिजन एवोइडेंस, पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। बता दें कि कंपनी ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए S1 के फ्रंट सस्पेंसन को भी फ्री में अपग्रेड करेगी।