Page Loader
ओला S1 एयर में मिलेगा एक दमदार इलेक्ट्रिक मोटर का विकल्प, जुलाई में होगा लॉन्च 
ओला S1 Air में अब 4.5kW की मोटर का विकल्प भी मिलेगा (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला S1 एयर में मिलेगा एक दमदार इलेक्ट्रिक मोटर का विकल्प, जुलाई में होगा लॉन्च 

Jun 26, 2023
10:46 am

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक अगले महीने अपना S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पहले कंपनी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन में एक और बदलाव की घोषणा की है। कंपनी के किफायती स्कूटर में एक बड़ी मोटर मिलेगी, जिसे कंपनी की वेबसाइट पर पहले ही अपडेट किया जा चुका है। S1 एयर को 3kWh बैटरी पैक और 2.7kW मोटर के साथ पेश किया गया था लेकिन अब इसमें 4.5kW यूनिट की मोटर भी मिलेगी।

खासियत

ओला S1 एयर में मिलेंगे ड्रम ब्रेक 

ओला S1 एयर काफी हद तक S1 और S1 प्रो जैसा दिखता है, जिसमें LED DRL के साथ ट्विन प्रोजेक्टर LED हेडलाइट मिलेगी। लागत कम करने के लिए इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग्स के साथ ड्रम ब्रेक दिए जाएंगे। यह 125 किलोमीटर की रेंज के साथ 85 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगा। नई मोटर के साथ इसकी कीमत भी बढ़ाई जा सकती है, जो वर्तमान में 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।