ओला S1 एयर ने हासिल की 50,000 बुकिंग, अगले महीने शुरू होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक के किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 एयर ने 50,000 बुकिंग हासिल कर ली है।
बिक्री विंडो खुलते ही इस स्कूटर को लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और महज 3 घंटे में इसकी 3,000 यूनिट बुक हो गईं।
जबरदस्त मांग के चलते ही कंपनी ने S1 एयर की कीमत 1.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया है, जबकि यह विशेष कीमत केवल 28 जुलाई तक बुकिंग पर लागू थी।
इसकी डिलीवरी अगले महीने से शुरू होगी।
खासियत
6 रंगों के विकल्प में उपलब्ध होगा S1 एयर
ओला का यह एंट्री-लेवल स्कूटर 3kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो इको मोड में 125 किलोमीटर और सामान्य मोड में 100 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देती है।
इसमें 2.7kW हब मोटर दी गई है, जो 90 किमी/घंटे की टाॅप स्पीड प्रदान करने में सक्षम है। यह महज 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।
यह 6 रंगों- नियॉन, कोरल ग्लैम, लिक्विड सिल्वर, स्टेलर ब्लू, पोर्सिलेन व्हाइट और मिडनाइट ब्लू में उपलब्ध होगा।