लग्जरी कारों की बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड, पिछले साल देश में इतनी बिकीं
पिछले साल देश में लग्जरी कारों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनियों ने 42,731 लग्जरी गाड़ियां बेची हैं, जो 2022 की 35,588 गाड़ियों की तुलना में सालाना आधार पर 20 फीसदी ज्यादा हैं। कार निर्माताओं ने बिक्री में वृद्धि के पीछे कोरोना वायरस महामारी के बाद लाइफस्टाइल में बदलाव को मानते हैं। उनका मानना है कि कई युवा पेशेवर अब हाई-एंड कारों का विकल्प चुन रहे हैं।
बिक्री को लेकर कंपनियों ने ये कहा
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक संतोष अय्यर ने कहा, "पिछले साल, हमने भारतीय बाजार में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की।" कंपनी की योजना 2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित 12 वाहन पेश करने की है। BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह के अनुसार, 50 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने वाली उनकी कंपनी को बिक्री में इस साल दोहरे अंक की वृद्धि मिलने की उम्मीद है।
लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें आने से बिक्री और बढ़ेगी
विशेषज्ञों का अनुमान है इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलाव से लग्जरी कारों की बिक्री में और वृद्धि होने की उम्मीद है। उन्होंने आर्थिक विकास में सुधार के साथ कर्मचारी स्टॉक विकल्प और कॉर्पोरेट आय से मजबूत भुगतान की ओर इशारा किया, जिससे समृद्ध युवा पेशेवरों का एक बड़ा समुदाय तैयार हुआ है। भारत का लग्जरी कार बाजार वर्तमान में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, जो तेजी से विकास के दौर से निरंतर, गुणवत्ता-संचालित विस्तार की ओर बढ़ रहा है।