महिंद्रा करेगी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार, अगले साल लॉन्च करेगी 6 नई SUV
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी दमदार SUVs की बिक्री करने के लिए जानी जाती है। कंपनी पहले से ही देश में महिंद्रा स्कॉर्पियो-N, XUV700 और बोलेरो जैसी गाड़ियों की बिक्री कर रही है। अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए अगले साल 6 नई SUVs लॉन्च करने वाली है, जिसमें 5-डोर थार, XUV300 फेसलिफ्ट जैसी गाड़ियां शामिल है। आइये जानते हैं कि इन आगामी SUVs में क्या फीचर्स मिलेंगे।
अपडेटेड महिंद्रा XUV400: अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा अपनी XUV400 इलेक्ट्रिक कार को नए फीचर्स के साथ अपडेट करने की तैयारी कर रही है। इलेक्ट्रिक SUV के हाई-एंड वेरिएंट में 10.25-इंच की बड़ी टचस्क्रीन मिलेगी, जो मौजूदा 7.0-इंच की स्क्रीन की जगह लेगी। गाड़ी की इंफोटेनमेंट स्क्रीन में अन्य सुविधाओं के अलावा वायरलेस ऐपल कारप्ले का सपोर्ट मिलेगा। गाड़ी के पावरट्रेन और लुक में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। अपडेटेड XUV400 को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये से शुरू
कंपनी अपनी XUV300 फेसलिफ्ट को अगले साल फरवरी में देश में लॉन्च करने की योजना बना रही है। कुछ समय पहले ही इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था, जिसमें गाड़ी में नया फ्रंट फेसिया, नए हेडलाइट्स और टेललाइट्स नजर आई थी। इसमें कंपनी के BE रेंज से प्रेरित LED DRLs की भी पेशकश की जा सकती है। गाड़ी को मौजूदा इंजन विकल्पों 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर T-GDI टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के साथ ही पेश किया जाएगा।
महिंद्रा 300 EV: अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा अपनी XUV300 को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। सेगमेंट में इसे महिंद्रा XUV400 से नीचे रखा जाएगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को अगले साल जून में लॉन्च कर सकती है। वर्तमान में टाटा नेक्सन EV को टक्कर देने वाली महिंद्रा XUV400 EV की बिक्री कमजोर है। इसी को देखते हुए कंपनी EV SUV सेगमेंट में दबदबा बढ़ाने के लिए XUV300 EV ला रही है। इसके पावरट्रेन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
महिंद्रा थार 5-डोर: अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये से शुरू
अपनी लोकप्रिय ऑफ-रोड SUV थार का अगले साल 5-डोर वर्जन उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस गाड़ी को थार अरमाडा नाम से उतार सकती है। हालांकि, इस गाड़ी के लिए महिंद्रा ने कुल 7 नाम रजिस्टर करवाये हैं। इसके एक्सटीरियर में मौजूदा 3-डोर की तुलना में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। गाड़ी में एक नया ग्रिल डिजाइन, 2 अतिरिक्त दरवाजे, नए अलॉय व्हील मिलेंगे। इसमें 2.2-लीटर, एमहॉक डीजल इंजन और 2.0-लीटर एम-स्टालिन पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा।
महिंद्रा XUV700 6-सीटर: अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये से शुरू
कंपनी अपनी लोकप्रिय XUV700 का नया वेरिएंट पेश करने की तैयारी कर रही है। वर्तमान में यह गाड़ी 2 सीटिंग लेआउट- 5 और 7-सीटर वर्जन में आती है, लेकिन अगले साल इसे 6-सीटर लेआउट में लॉन्च किया जा सकता है। नए वेरिएंट की दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट दी जा सकती हैं। इसके साथ ही इस वेरिएंट में ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर (IRVM) भी मिलेगी। गाड़ी का लुक और पावरट्रेन स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही होंगे।
महिंद्रा XUV.e8: अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले साल अगस्त में ही अपनी महिंद्रा XUV.e8 इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश कर दिया है। इस गाड़ी के प्रीमियम लुक ने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है और वजह से कई ग्राहक इस गाड़ी के लॉन्च होने के इंतजार में है। इस SUV को अगले साल अक्टूबर में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। इसमें 80kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर चलेगी।