टाटा ने केवल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोला पहला शोरूम, मिलेंगी ये सुविधाएं
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स ने आज (21 दिसंबर) को अपना पहला केवल इलेक्ट्रिक वाहन (EV) शाेरूम का उद्घाटन किया है।
गुरूग्राम के सोहना रोड स्थित यह नया EV डीलरशिप 7 जनवरी को आम लोगों के लिए खोला जाएगा।
साथ ही कंपनी की इसके बाद सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बिक्री वाले अन्य शहरों में भी इनका विस्तार करेगी और 2024 के अंत तक सभी प्रमुख टियर-1 शहरों में ऐसे शोरूम्स खोलने की योजना है।
नियमित शोरूम
नियमित शोरूम से बंद होगी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री
ग्राहक नए इलेक्ट्रिक डीलरशिप पर उपलब्ध होने वाले फास्ट चार्जर का उपयोग कर सकेंगे।
टाटा ने यह भी घोषणा की है कि एक बार EV डीलरशिप चालू हो जाने के बाद, वह नियमित शोरूम से इलेक्ट्रिक वाहन बेचना बंद कर देगी।
इसके अलावा, सभी टाटा EV शोरूम में वर्कशॉप होंगी, जो इलेक्ट्रिक कार के लिए विशेष होंगी। इन शोरूम्स का डिजाइन, कलर थीम वर्तमान में उपयोग किए जाने वाले वाले संयुक्त शोरूम से अलग है।
पोर्टफोलियो
अगले साल करेगी इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार
टाटा फिलहाल भारतीय बाजार में नेक्सन, टियागो और टिगोर इलेक्ट्रिक कार बेचती है।
कंपनी के सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में नेक्सन EV और टियागो की हिस्सेदारी करीब 75 प्रतिशत है। टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक को खरीदने वालों में 25 फीसदी महिलाएं हैं।
टाटा इस साल के अंत तक करीब 70,000 यूनिट EV बेचने का लक्ष्य है। कंपनी अलगे साल टाटा पंच EV, कर्व EV के साथ हैरियर और सफारी EV के साथ अपने पोर्टफोलियो को विस्तार करेगी।