Page Loader
मर्सिडीज-बेंज EQE इलेक्ट्रिक SUV 15 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या मिलेगा 
2023 मर्सिडीज-बेंज EQE 15 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

मर्सिडीज-बेंज EQE इलेक्ट्रिक SUV 15 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या मिलेगा 

Sep 14, 2023
06:36 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज भारत में नई EQE इलेक्ट्रिक SUV को कल (15 सितंबर) लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मर्सिडीज-बेंज EQS सेडान और EQB SUV के बाद यह देश में कंपना का EV रेंज में तीसरा मॉडल होगा। डिजाइन की बात करें तो EQE SUV में गोलाकार सतह और कूपे जैसा सिल्हूट कार को चिकना बनाता है। सामने की तरफ ब्लैक पैनल ग्रिल दी है, जो स्टार जैसा पैटर्न वाली LED लाइट स्ट्रिप को इंटीग्रेटेड करती है।

खासियत 

इन फीचर्स से लैस होगी EQE 

2023 मर्सिडीज-बेंज EQE में फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल और एयरोडायनामिक अलॉय व्हील, पीछे एक कनेक्टेड LED लाइट स्ट्रिप मिलेगी। गाड़ी के केबिन में MBUX हाइपरस्क्रीन में 3 अलग-अलग स्क्रीन दी गई हैं। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में एक बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीट्स, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसी आरामदायक सुविधाएं भी मिलेंगी। सेफ्टी के लिहाज से इसमें कई एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और EBD के साथ ABS, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स होंगे।

राइडिंग रेंज 

सिंगल चार्ज में देगी 449 किलोमीटर तक की रेंज 

मर्सिडीज-बेंज EQE में 90.6kWh का बैटरी पैक मिलेगा। वैश्विक स्तर पर इसे 350+, 350 4मेटिक और 500 4मेटिक वेरिएंट में पेश किया गया है। ये वेरिएंट सिंगल चार्ज में क्रमश: 449 किलोमीटर, 407 किलोमीटर और 433 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। इसमें वेरिएंट के हिसाब से सिंगल-मोटर या ड्यूल-मोटर सेटअप मिलता है। बैटरी को 170kW चार्जर से 32 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक रिचार्ज किया जा सकता है और इसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।