यूरोप: इस साल बिकी कारों में से लगभग आधी इलेक्ट्रिक, डीजल कारों की बिक्री में गिरावट
यूरोपीय संघ (EU) में इस साल जनवरी से नवंबर के बीच नई कारों की बिक्री में आधी इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं। इलेक्ट्रिक कारों की आधी बिक्री अकेले नवंबर में दर्ज हुई है। यूरोपीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACEA) के अनुसार, पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल, प्लग-इन हाइब्रिड और पूर्ण हाइब्रिड मॉडल्स की इस साल नवंबर तक नई कार बिक्री में 47.6 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी रही है। यह पिछले साल इसी अवधि के दौरान 43 फीसदी से ज्यादा थी।
डीजल कारों की बिक्री में आई गिरावट
यूरोपीय संघ ने लगातार 16वें महीने में बढ़त हासिल करते हुए नवंबर में नई कारों के पंजीकरण में 6.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण में सालाना आधार पर 13.3 फीसदी की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोल कारों के पंजीकरण में 4.2 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि डीजल कारों की बिक्री में इस दौरान 10.3 फीसदी की गिरावट आई। यह दर्शाता है कि यहां डीजल वाहनों की मांग कम हो रही है।
प्लग-इन हाइब्रिड से ज्यादा है इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों की मांग
इलेक्ट्रिक कारों का पंजीकरण एक साल पहले की तुलना में 16.4 फीसदी बढ़कर 1.44 लाख यूनिट हो गया, जबकि यूरोप के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार जर्मनी में पंजीकरण 22.5 फीसदी गिरकर 44,942 यूनिट पर पहुंच गया है। हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक वाहनों ने बिक्री में सालाना आधार पर 28.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जबकि प्लग-इन हाइब्रिड की मांग में 22.1 फीसदी की गिरावट आई है। जर्मनी, फ्रांस और इटली में हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 15 लाख यूनिट रही।