ऑडी Q8 इन फीचर्स के साथ हुई अपडेट, किए हैं ये बदलाव
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी Q8 SUV-कूपे को अपडेट किया है। इस गाड़ी में कॉस्मेटिक बदलावों के साथ नए फीचर जोड़े गए हैं और इंजन को भी अपग्रेड किया गया है। यह मॉडल अगले साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। नई ऑडी Q8 की ऑक्टागोनल ग्रिल में अब वर्टीकल इनले की सुविधा है, जिन्हें टियर ड्रॉप आकार में सेट किया गया है, जबकि S-लाइन और SQ8 TFSI में इसे L-आकार में डिजाइन किया गया है।
नई ऑडी Q8 में मिलते हैं ये फीचर
कार निर्माता ने नई ऑडी Q8 में सजावटी एलिमेंट्स को कम कर दिया है। S-लाइन एक्सटीरियर पैकेज और S मॉडल से अलग करने के लिए बेस मॉडल में फ्रंट बंपर एरिया, डोर अटैचमेंट ट्रिम और डिफ्यूजर को अगल रंग में रंगा गया है। लेटेस्ट कार में हेडलैंप में अब अतिरिक्त लेजर लाइट के साथ डिजिटल LED DRLs के साथ HD मैट्रिक्स LED तकनीक से लैस है। इसके अलावा, रियर टेललैंप अब OLED यूनिट हैं, जो लाइट बार से जुड़े हैं।
ऐसा है नई Q8 का पावरट्रेन
ऑडी Q8 में अब 4.0-लीटर TFSI V8 इंजन मिलता है, जो 500bhp की अधिकतम पावर और 770Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और क्वाट्रो स्थायी ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से जोड़ा है। यह गाड़ी 4.1 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। भारत में इस लग्जरी कार की शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 1.07 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।