नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास LWB के भारतीय मॉडल का हुआ खुलासा, ये होगी खासियत
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज अपनी नई लॉन्ग-व्हीलबेस (LWB) E-क्लास को अगले साल भारतीय बाजार में लाॅन्च कर सकती है। चीन में पेश हो चुकी इस गाड़ी के भारत-स्पेक का अब खुलासा हो गया है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी लंबी है। इसका व्हीलबेस 3,094mm है, जो मौजूदा के 3,079mm की तुलना में अधिक है। इसे V214 कोडनेम दिया है और नए सस्पेंशन सिस्टम और अपडेटेड चेसिस के साथ मॉड्यूलर रियर आर्किटेक्चर (MRA2) पर बनाया गया है।
इन फीचर्स के साथ आएगी नई E-क्लास
आगामी मर्सिडीज-बेंज E-क्लास में क्लैमशेल बोनट, नीचे झुकी हुई ग्रिल, एक बड़ा बेजल, डिजिटल लाइट हेडलैंप और साइड लाइट में खास फंक्शन दिया गया है। लेटेस्ट कार के केबिन में डैश पर 14.4-इंच की सेंट्रल स्क्रीन और 12.3-इंच की पैसेंजर स्क्रीन और एक 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा, 360-डिग्री LED मूड लाइटिंग और इन-कार ऑडियो डॉल्बी एटमॉस के साथ बर्मेस्टर 4D सराउंड साउंड सिस्टम भी मिलेगा। इसके अंदर पहले से ज्यादा स्पेस और आरामदायक सीट्स होंगी।
पहले के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
आगामी नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास में इंजन मौजूदा मॉडल के समान होने की संभावना है, लेकिन इन्हें अपडेट किया गया है। डीजल और पेट्रोल दोनों इंजनों को 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक मिलेगी। पेट्रोल इंजन पर इलेक्ट्रिक मोटर की पावर अब 15kW से बढ़ाकर 17kW हो गई है और E 200 वेरिएंट में 204hp की पावर वाला नया 4-सिलेंडर पेट्रोल (M 254) इंजन मिलने की संभावना है। भारत में लग्जरी कार की शुरुआती कीमत 82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।