लग्जरी कार निर्माता कंपनियों को त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री की उम्मीद, जानिए क्या कहा
देश में त्योहारी सीजन के दौरान मर्सिडीज-बेंज, लेक्सस और ऑडी जैसी कंपनियों को लग्जरी कारों की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। भारत में त्योहारी सीजन 17 अगस्त से शुरू हुआ था और 14 नवंबर तक 68 दिन चलेगा। दरअसल, देश में त्योहारी सीजन के दौरान विशेष मुहूर्त में नई गाड़ियां खरीदने की परंपरा है। लग्जरी कार निर्माताओं मान रहे हैं कि इस साल उनकी गाड़ियों की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री हो सकती है।
त्योहारी सीजन को लेकर मर्सिडीज-बेंज और लेक्सस ने क्या कहा?
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO संतोष अय्यर ने PTI से बातचीत में कहा, "इस साल त्योहारी सीजन 4 महीने तक चलेगा और हम आशावादी हैं, क्योंकि हमने ओणम से बहुत सकारात्मक शुरुआत की है।" लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी को भी उम्मीद है कि देश में लक्जरी कार बाजार अपनी वृद्धि जारी रखेगा। इसी के मद्देनजर कंपनी ने त्योहारी में बिक्री बढ़ाने के लिए हाल ही में लेक्सस LC 500h लिमिटेड एडिशन भी पेश किया है।
ऑडी को पहली छमाही में मिली शानदार सफलता
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने PTI को बताया कि कंपनी ने इस साल की पहली छमाही में 97 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के साथ 3,474 यूनिट्स की बिक्री की है। उन्होंने कहा, "त्योहारी सीजन के साथ हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह मांग और वृद्धि जारी रहेगी।" माना जा रहा है कि हाई-एंड कारों की मांग इस साल स्थिर आर्थिक विकास के साथ अच्छी व्यक्तिगत आय और सुविधाजनक सवारी के शौकीनों के कारण बढ़ रही है।