मर्सिडीज-बेंज EQE इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नई EQE के तौर पर अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर (EVA) पर आधारित है। मर्सिडीज-बेंज EQE इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन कंपनी लाइनअप के अन्य EQE मॉडल के समान है। इसमें पारंपरिक ग्रिल के स्थान पर स्टार-जड़ित चमकदार काला पैनल, एयरोडायनामिक डायमंड-कट अलॉय व्हील, आकर्षक LED DRLs, रैप-अराउंड टेल लैंप और बेहतर एयरोडायनेमिक्स के लिए स्वूपिंग सतहें मिलती हैं।
EQE इलेक्ट्रिक SUV इन सुविधाओं से है लैस
मर्सिडीज-बेंज EQE इलेक्ट्रिक SUV के आकर्षक केबिन में एक पोर्ट्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग व्हील पर हैप्टिक कंट्रोल दिया गया है। साथ ही लग्जरी कार में मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, पावर्ड सीटें और MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम OS की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, यात्रियों की सुरक्षा के लिए लेटेस्ट कार में प्री-सेफ, 8 एयरबैग, EBD के साथ ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल प्रोग्राम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
मर्सिडीज-बेंज EQE कीमत: 1.39 करोड़ रुपये
मर्सिडीज-बेंज EQE का भारत में केवल एक वेरिएंट 500 4मेटिक पेश किया गया है। इयमें 2 इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं 402bhp की पावर और 858Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं। इसमें 90.6 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर की रेंज देगी। कार में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) मिलता है और 170 किलोवाट तक DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।