
BMW iX1 अगले महीने भारत में हो सकती है लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
कार निर्माता BMW अक्टूबर में iX1 को भारत में पेश कर सकती है। हाल ही में इस गाड़ी का एक टीजर जारी किया गया है। इसका डिजाइन BMW iX SUV के समान है।
इसमें बड़ी बंद ग्रिल के साथ अपराइट फेशिया, पतले LED हेडलाइट्स, LED DRLs और क्रोम इन्सर्ट के साथ बड़ा बंपर मिलेगा।
इसके अलावा, 17 से 21-इंच के अलॉय व्हील, रियर में एक स्पॉइलर, L-आकार का टेललैंप और स्किड प्लेट के साथ बड़ा बंपर दिया है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगा iX1 का केबिन
BMW iX1 में एक ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन केबिन मिलेगा, जिसमें एक लेयर्ड और ड्राइवर-ओरिएंटेड डैशबोर्ड होगा। साथ ही स्लिम AC वेंट, ड्यूल-इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप और फ्लोटिंग सेंट्रल टनल मिलेगी।
इसके वैश्विक मॉडल में 10.7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी और मसाज फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स मिलती हैं।
सेफ्टी के लिए कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा, पार्क असिस्ट और ब्रेक फंक्शन जैसी सुविधाएं भी हैं।
पावरट्रेन
सिंगल चार्ज में देगी 475 किलोमीटर की रेंज
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में iX1 को 2 वेरिएंट- ईड्राइव20 और एक्सड्राइव30 में पेश किया है। दोनों में 64.7kWh बैटरी पैक मिलता है।
ईड्राइव20 में फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ सिंगल मोटर सेटअप (204ps/250Nm) मिलता है, जबकि एक्सड्राइव30 में ऑल-व्हील ड्राइव के साथ ड्यूल-मोटर सेटअप (313ps/494Nm) दिया है।
यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 475 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। इसकी शुरुआती कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखे जाने की उम्मीद है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें टीजर
Plug into the possibilities and charge ahead. An electrifying future is about to unfold. Stay tuned. #BMWiX1 #TheiX1
— BMW India (@bmwindia) September 21, 2023
--------
The models, equipment and possible vehicle configurations illustrated in the advertisement may differ from vehicles supplied in the Indian market. pic.twitter.com/IA4o9McHRs