
मर्सिडीज-बेंज EQE अपने सेगमेंट में इन गाड़ियों को देती है टक्कर, जानिए इनके फीचर्स
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज ने देश में अपनी नई मर्सिडीज-बेंज EQE को सिंगल-स्पेक EQE 500 4मेटिक वेरिएंट में उतार दिया है।
यह गाड़ी 90.56kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
इसे 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.9 सेकेंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है। इसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम) रखी गई है।
आइये जानते हैं यह EV किन गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन की शुरुआती कीमत: 1.14 करोड़ रुपये
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार में तराशा हुआ हुड, ब्लैक बैजिंग के साथ ड्यूल-टोन ट्रेपेजॉइडल ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के एयर वेंट मिलते हैं।
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कई एयरबैग और रिमोट पार्किंग सिस्टम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
यह गाड़ी 114kWh की बैटरी और 2 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है, जो फुल चार्ज में 600 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
जगुआर I-पेस
जगुआर I-पेस की शुरुआती कीमत: 1.25 करोड़ रुपये
जगुआर I-पेस में क्लोज्ड ग्रिल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप, फ्लश-फिटेड दरवाजे के हैंडल, क्रोम-लाइन वाली खिड़कियां और 19-इंच के मिक्स्ड मेटल के पहियों के साथ मस्कुलर हुड दिया गया है।
यह इलेक्ट्रिक कार 90kWh बैटरी से जुड़ी 2 इलेक्ट्रिक मोटरों से संचालित है और एक बार चार्ज करने पर 470 किलोमीटर चलने में सक्षम है।
इसके केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, आगे की सीटों पर मसाजर जैसे फीचर्स मिलते हैं।