
लग्जरी कारों की बिक्री में मर्सिडीज-बेंज का दबदबा कायम, शीर्ष-5 कंपनियों के ऐसे हैं आकंड़े
क्या है खबर?
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने पिछले महीने देश में लग्जरी कारों की बिक्री का आंकड़ा जारी किया है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, मर्सिडीज-बेंज 1,021 यूनिट बिक्री के साथ लग्जरी कार सेगमेंट में शीर्ष पर कायम है। हालांकि, कंपनी ने पिछले महीने अगस्त, 2022 की 1,064 यूनिट की तुलना में 43 यूनिट कम बेची हैं।
BMW 1,017 यूनिट के साथ सेगमेंट में दूसरे नंबर पर रही है। इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में 882 यूनिट बिकी थीं।
जगुआर लैंड रोवर
जगुआर लैंड रोवर को सालाना आधार पर मिली बढ़त
लग्जरी कार सेगमेंट में 237 यूनिट की बिक्री के साथ जगुआर लैंड रोवर तीसरे पायदान पर रही है।
कंपनी को अगस्त में सालाना आधार पर बिक्री में वृद्धि हासिल हुई है। पिछले महीने की तुलना में अगस्त, 2022 में 170 यूनिट की ही बिक्री हुई थी।
तीसरे नंबर पर रही वोल्वो ने पिछले साल अगस्त में बिकी 115 यूनिट की तुलना में पिछले महीने 145 यूनिट बेचकर सालना आधार पर बढ़त हासिल की है।
ऑडी और पोर्शे
ऑडी और पोर्शे के लिए अच्छा रहा पिछला महीना
चौथे नंबर पर रही ऑडी को भी भारतीय बाजार में पिछले महीने अच्छी सफलता मिली है।
कार निर्माता ने कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के माध्यम से 79 यूनिट की बिक्री की है, जो उसकी पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 45 यूनिट्स की तुलना में अधिक है।
इसी प्रकार, पांचवें नंबर की पोर्शे की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने यहां 75 यूनिट बेची हैं, जो अगस्त, 2022 में बेची 59 यूनिट से ज्यादा हैं।