Page Loader
ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन बनाम BMW X3: तुलना से समझिये कौन-सी गाड़ी है बेहतर 
ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन बनाम BMW X3

ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन बनाम BMW X3: तुलना से समझिये कौन-सी गाड़ी है बेहतर 

लेखन अविनाश
Sep 19, 2023
11:03 am

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी ऑडी Q5 SUV का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन को ऑडी Q5 के टेक्नोलॉजी वेरिएंट में पेश किया गया है और इसके एक्सटीरियर में एक विशेष माइथोस ब्लैक रंग मिला है। भारत में इसे BMW X3 के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है।

लुक

कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक? 

डिजाइन की बात करें तो BMW X3 में स्लीक अडैप्टिव LED हेडलैंप्स, स्कल्प्टेड बोनट, बड़ी क्रोम किडनी ग्रिल, नया बंपर और वाइड एयर डैम दिए गए हैं। कार में पीछे की तरफ मौजूद शार्क-फिन एंटेना, विंडो वाइपर, रैप-अराउंड LED टेललैंप्स हैं। लिमिटेड एडिशन ऑडी Q5 में ब्लैक-आउट ग्रिल, स्कल्प्टेड बोनट, डिजाइन किया गया एयर डैम और स्लीक हेडलैंप के साथ एक स्पोर्टी लुक दिया गया है। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, बॉडी-कलर्ड ORVM और डिजाइनर व्हील्स दिए गए हैं।

इंजन

ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन में है पावरफुल इंजन

BMW X3 में 2.0-लीटर का चार सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 190hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। X3 में पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है जो 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 245hp की पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

परफॉरमेंस

परफॉरमेंस में कौन-सी गाड़ी है बेहतर? 

BMW X3 कार 213 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है और मात्र 7.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। दूसरी तरफ लिमिटेड एडिशन ऑडी Q5 मात्र 6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही कार एक लीटर पेट्रोल में 9 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

फीचर्स

दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स

केबिन फीचर्स की बात करें तो इन दोनों गाड़ियों में आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इनमें छह एयरबैग, अटेंशन असिस्टेंस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC) और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही ये क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक के साथ ऑटोमैटिक डिफरेंशियल ब्रेक (ADB) भी हैं। मनोरंजन के लिए इनमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट पैनल भी है।

कीमत

कौन-सी गाड़ी है बेहतर? 

भारत में ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन की कीमत 69.72 लाख रुपये है। बता दें कि इस गाड़ी के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 62.35 लाख रुपये से 68.22 लाख रुपये के बीच है। BMW X3 की कीमत 68.50 लाख रुपये से शुरू है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 87.70 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। भले ही BMW X3 एक दमदार गाड़ी है, लेकिन बेहतर परफॉरमेंस और किफायती होने के कारण हमारा वोट ऑडी Q5 को जाता है।