BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो ने भारत में दी दस्तक, इन गाड़ियों से करेगी मुकाबला
क्या है खबर?
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता BMW ने देश में अपनी दमदार सेडान कार BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो M स्पोर्ट्स सिग्नेचर लॉन्च कर दी है।
यह एक लिमिटेड एडिशन गाड़ी है, जिसका उत्पादन सिमित संख्या में ही करेगी। यह कंपनी की एक प्रीमियम सेडान कार है। इसमें इलेक्ट्रिक ORVMs और 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
आइये जानते हैं कि BMW की यह गाड़ी देश में उपलब्ध किन लग्जरी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
फीचर्स
BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो में हैं ये फीचर्स
BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो आकर्षक कूपे कार है, जिसमें किडनी ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के बंपर उपलब्ध हैं।
इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, जो 255hp की पावर और 400Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है।
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS, EBD, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइज़र और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
इस गाड़ी को 75.9 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।
#1
ऑडी A6: कीमत 61.5 लाख रुपये से शुरू
देश में नई BMW 6 सीरीज का मुकाबला ऑडी A6 सेडान से है।
A6 में स्लोपिंग रूफलाइन, सिंगल-फ्रेम ग्रिल, स्लीक LED हेडलैंप और वाइड एयर स्कूप दिए गए हैं। इसके किनारों पर ORVM और 21-इंच के पहिए दिए गए हैं।
इसमें 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है, जो 340hp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
सुरक्षा के लिए इसमें रियर पार्किंग सेंसर, कई एयरबैग, एक्टिव लेन असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
#2
वोल्वो S90: कीमत 68.25 लाख रुपये
वोल्वो की प्रीमियम सेडान कार वोल्वो S90 भी BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो से मुकाबला करती है। इसे कंपनी के SPA प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 190bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 300Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए वोल्वो की S90 कार में फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगाए गए हैं। इसे यूरो NCAP सेफ्टी टेस्ट में पांच स्टार मिले हैं।
#3
मर्सेडीज-बेंज E क्लास: कीमत 74.95 लाख रुपये
मर्सिडीज-बेंज E क्लास भी BMW की नई 6 सीरीज से मुकाबला करती है।
इसमें लंबा और मस्कुलर बोनट, बड़े तीन-नुकीले स्टार लोगो के साथ क्रोम ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर डैम उपलब्ध हैं।
सेडान कार में 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 194.4hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पोल