अंबानी परिवार के बेडे में शामिल हुई रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज, ये है इसकी खासियत
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज लग्जरी कार उपहार में दी है। बताया जा रहा है कि यह उपहार में दी गई सबसे महंगी कार है। उद्योगपति के जेड प्लस सुरक्षा काफिले में पहले से ही पेट्रा गोल्ड रंग की रोल्स रॉयस कलिनन मौजूद है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने भी कुछ महीने पहले सफेद रंग के हल्के शेड में रोल्स रॉयस कलिनन कार खरीदी थी।
कलिनन ब्लैक बैज की कीमत है 8.2 करोड़ रुपये
रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज के एक्सटीरियर काे चमकदार काले रंग से सजाया और इंटीरियर को उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से प्रीमियम लुक दिया गया है। इसके कई कंपोनेंट कार्बन फाइबर में तैयार किए हैं, जबकि लेदर अपहोल्स्ट्री ब्लैक थीम पर पर आधारित है। कार में 6.75-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 पेट्रोल इंजन दिया है, जो 600ps की पावर और 900 टॉर्क पैदा करता है। यह 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है और कीमत 8.2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।
अंबानी की बेड़े में शामिल हैं ये गाडियां
उद्योगपति मुकेश अंबानी रफ्तार के साथ अल्ट्रा-लग्जरी कार रखने के शौकीन हैं। देश के सबसे अमीर परिवार के पास एंटिलिया के गैरेज में 150 से अधिक कारें खड़ी हैं। उनकी कारों के बेड़े में रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड, रोल्स रॉयस कलिनन के साथ बेंटले बेंटायगा जैसी करोड़ों की कीमत वाली गाड़ियां शामिल हैं। इनके अलावा MG ग्लॉस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज-बेंज G-क्लास लैंड रोवर डिस्कवरी, ऑरेंज शेड में मर्सिडीज-बेंज V-क्लास जैसे लग्जरी कार मॉडल भी शामिल हैं।