इलेक्ट्रिक कार बिक्री के लिए शानदार रहा जनवरी, शीर्ष पर रही यह कंपनी
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक कार बिक्री के लिए जनवरी वित्त वर्ष 2025 में अक्टूबर, 2024 (11,396) के बाद दूसरा सबसे शानदार महीना बन गया। पिछले महीने कुल 11,229 इलेक्ट्रिक कारें बिकी।
इस वित्त वर्ष के 10 महीनों में बिक्री 84,815 हो गई, जो वित्त वर्ष 2024 में बेची गईं 91,303 का 93 फीसदी है। ऐसे में संभावना है कि इस वित्त वर्ष की बिक्री 2024 के आंकड़ों को पार कर जाएगी।
आइये जानते हैं जनवरी में कंपनियों की EV बिक्री कैसी रही।
#1
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ने जनवरी में 5,037 इलेक्ट्रिक कारों की खुदरा बिक्री दर्ज की, जो सालाना आधार पर 13 प्रतिशत कम है। कंपनी ने पिछले साल जनवरी में 5,790 EV बेची हैं। इस बिक्री के साथ टाटा EV बिक्री में पहले पायदान पर है।
वित्त वर्ष 2025 के पहले 10 महीनों के दौरान टाटा ने 48,565 EVs बेची हैं, जो सालाना 7 प्रतिशत की गिरावट है।
इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2024 में इसी अवधि के दौरान 52,106 गाड़ियां बेची हैं।
#2
JSW MG मोटर्स
JSW MG मोटर्स 4,225 इलेक्ट्रिक कार बिक्री के साथ सूची में दूसरे पायदान पर रही है। यह पिछले साल जनवरी में बिकीं 1,203 की तुलना में सालाना आधार पर 251 प्रतिशत अधिक है।
यह टाटा की टक्कर में आ गई और महज 812 गाड़ियों से पीछे है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के 10 महीनों में 22,418 गाड़ियों की बिक्री की है, जो वित्त वर्ष 2024 की इसी अवधि में बिकीं 9,411 EVs की तुलना में 138 फीसदी अधिक है।
#3
महिंद्रा एंड महिंद्रा
पिछले महीने सबसे ज्यादा EVs बेचने वली कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा तीसरे स्थान पर रही है। जनवरी में उसकी बिक्री में सालाना 13 प्रतिशत गिरावट आई है।
इसने जनवरी, 2024 में बेची गई 784 गाड़ियों की तुलना में पिछले महीने 686 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं।
वित्त वर्ष 2025 के 10 महीनों में कार निर्माता ने कुल 5,698 गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बेची गई 4,787 की तुलना में 19 फीसदी अधिक है।
#4
हुंडई मोटर कंपनी
हुंडई मोटर कंपनी पिछले महीने 317 इलेक्ट्रिक कार बेचकर भारतीय बाजार में चौथे स्थान पर रही है। यह 2024 के जनवरी में बिकीं 170 गाड़ियों की तुलना में सालाना 89 फीसदी ज्यादा है।
पिछले साल मई से दिसंबर तक लगातार गिरावट के बाद यह वृद्धि वाला पहला महीना है।
कार निर्माता ने अप्रैल, 2024 से जनवरी, 2025 के बीच 783 गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि में बेची 1,564 गाड़ियों की तुलना में 50 प्रतिशत कम है।
#5
BYD
चीनी कंपनी BYD बिक्री में 5वें पायदान पर कब्जा जमाने में सफल रही है। BYD अटो-3, सील सेडान और ईमैक्स 7 जैसी गाड़ियों के दम पर 312 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है।
यह पिछले साल इसी महीने में बिकीं 163 गाड़ियों से 91 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के 10 महीनों में 2,703 की बिक्री हासिल की है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बिकीं 1,493 गाड़ियों की तुलना में 81 फीसदी अधिक है।