MG विंडसर EV में मिलेगा एरोग्लाइड डिजाइन, टीजर में दिखी झलक
MG मोटर्स ने पहली बार अपनी आगामी विंडसर EV के बाहरी डिजाइन की झलक दिखाई है। जारी किए टीजर में बताया है कि यह 'एरोग्लाइड डिजाइन' के साथ आएगी। यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर वूलिंग बैज के तहत इंडोनेशिया में बेची जाने वाली क्लाउड EV के समान दिखाई देती है। इसमें आगे की तरफ कनेक्टेड LED DRLs और इसके नीचे LED हेडलाइट्स लगी हुई हैं और पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
विंडसर में मिलेगी सबसे बड़ी ग्लास छत
MG विंडसर EV का इंटीरियर क्लाउड EV के समान होगा, जिसमें डैशबोर्ड पर ब्रांज और वुडन इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक थीम होगी। इलेक्ट्रिक कार सेंटर आर्मरेस्ट के साथ ब्लैक लेदर की पिछली सीट्स मिलेंगी, जो 135-डिग्री तक झुक सकती हैं। साथ ही बड़ी 15.6-इंच टचस्क्रीन और सबसे बड़ी पैनोरमिक ग्लास छत मिलेगी की भी पुष्टि हो चुकी है। यह 50.6kWh बैटरी पैक के साथ आएगी, जो 460 किलोमीटर की रेंज देगी और कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।