
MG विंडसर EV में मिलेगा एरोग्लाइड डिजाइन, टीजर में दिखी झलक
क्या है खबर?
MG मोटर्स ने पहली बार अपनी आगामी विंडसर EV के बाहरी डिजाइन की झलक दिखाई है। जारी किए टीजर में बताया है कि यह 'एरोग्लाइड डिजाइन' के साथ आएगी।
यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर वूलिंग बैज के तहत इंडोनेशिया में बेची जाने वाली क्लाउड EV के समान दिखाई देती है।
इसमें आगे की तरफ कनेक्टेड LED DRLs और इसके नीचे LED हेडलाइट्स लगी हुई हैं और पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
फीचर
विंडसर में मिलेगी सबसे बड़ी ग्लास छत
MG विंडसर EV का इंटीरियर क्लाउड EV के समान होगा, जिसमें डैशबोर्ड पर ब्रांज और वुडन इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक थीम होगी।
इलेक्ट्रिक कार सेंटर आर्मरेस्ट के साथ ब्लैक लेदर की पिछली सीट्स मिलेंगी, जो 135-डिग्री तक झुक सकती हैं। साथ ही बड़ी 15.6-इंच टचस्क्रीन और सबसे बड़ी पैनोरमिक ग्लास छत मिलेगी की भी पुष्टि हो चुकी है।
यह 50.6kWh बैटरी पैक के साथ आएगी, जो 460 किलोमीटर की रेंज देगी और कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
ट्विटर पोस्ट
ऐसा होगा नई विंडसर का लुक
Behold the futuristic look of luxury and innovation with a new form – the AeroGlide design of the upcoming #MGWindsorEV.
— Morris Garages India (@MGMotorIn) September 3, 2024
The design brings together comfort, opulence and elegance in a striking way. Be ready to get noticed not only for the looks but also how it indulges you.… pic.twitter.com/1DOu1XKBXu